बॉलीबुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने 'एक बात' का खुलासा किया है, जिसके बारे में उन्हें तब तक पता नहीं था जब तक कि उनकी मां नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' लॉन्च नहीं हुई थी. मसाबा ने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपने फैन के लिए 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा. 

इस दौरान मसाबा गुप्ता के फैंस ने उनसे कई सवाल किए. मसाबा ने इनका शानदार तरीके से जवाब दिया और एक खुलासा किया.  एक फैन ने नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता से पूछा, "ऐसा क्या है जो आप नीना जी की किताब 'सच कहूं तो' से पहले नहीं जानते?" 

ऑपरेशन से हुईं थी मसाबा

मसाबा गुप्ता ने जवाब दिया, "मुझे नहीं पता था कि मैं जब मैं पैदा हुई थी तब उनके पास कोई पैसे नहीं थे और मुझे यह भी नहीं पता था कि उनके पास मुझे जन्म देने के लिए भी पैसे नहीं थे, कोई मैं एक ऑपरेशन(सी-सेक्शन) से हुई थी. यह वाकई दिल दुखाने वाला था."

मां के बैंक अकाउंट में 2 हजार रुपए

मसाबा गुप्ता ने मई में इंस्टाग्राम पर नीना की ऑटोबायोग्राफी का एक अंश शेयर किया था, जिसमें मसाबा के जन्म के समय उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया गया था, उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "नीना गुप्ता की 'सच कहूं तो' का एक अंश:- जब मैं पैदा हुई था, मेरी मां के बैंक खाते में 2000 रुपए थे. और मैं एक सी-सेक्शन का बेबी थी."

बहुत सी चीजें सीखी

मसाबा गुप्ता ने आगे लिखा,"जब मैंने मां की जीवनी पढ़ी तो मैंने बहुत सी चीजें सीखीं और उन्हें कितनी कठिनाइयां झेलनी पड़ीं. मैं अपने जीवन के हर एक दिन बहुत मेहनत करती हूं."

ये भी पढ़ें-

Video: राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी को पूरा हुआ एक हफ्ता, कपल ने यूं किया सेलिब्रेट

शाहिद कपूर की पत्नी Mira Kapoor ने शेयर की लेटेस्ट फोटो, मीरा के लुक से परेशान फैंस ने पूछा- क्यों कराई सर्जरी?