बिग बॉस 14 फेम और सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी को एक हफ्ते पूरे हो गए हैं. 16 जुलाई को उनकी शादी हुई और 3 दिन तक ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी चलती रही. राहुल वैद्य और दिशा परमार पति-पत्नी के रूप में हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं. घर वापसी की रस्मों से लेकर पूजा तक, इस कपल ने सभी पारंपरिक रिवाजों को निभाया है.


राहुल वैद्य और दिशा परमार के दोस्त और परिवार के सदस्य भी उनके हर पल को खास बनाने में मदद कर रहे हैं. राहुल और दिशा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो राहुल और दिशा को उनकी शादी के एक हफ्ते पूरे होने पर जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान दिशा और राहुल के चेहरे पर चमक देखी जा सकती है. 


यहां देखिए सेलिब्रेशन का वीडियो-






दिशा के सबसे करीबी दोस्त ने कपल के गाने गाते हुए और एक-दूसरे से शादी के एक हफ्ते का जश्न मनाने के लिए केक काटने की एक झलक शेयर की है. एक वायरल वीडियो राहुल अकेले दिशा के लिए गाने गाते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसके बाद दोनों मिलकर केक काटते हैं.


यहां देखिए सेलिब्रेशन का वीडियो-






दिशा के लिए गाना गाने दिखे राहुल वैद्य


वहीं, दूसरे वीडियो में राहुल वैद्य और दिशा परमार के कुछ करीबी दोस्त दिखाई दे रहे हैं. जो कपल के लिए गाना गाते हैं. बीच-बीच में राहुल हूटिंग करते हुए और दिशा शर्माते हुए भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है राहुल ने फुल स्टलीव टी-शर्ट और शॉर्ट पहना हुआ है जबकि दिशा ने नीला कुर्ता और लेगिंग पहना हुआ है. 


तीन दिन चला शादी समारोह
राहुल और दिशा की शादी की रस्में 14 जुलाई से मेहंदी और हल्दी फंक्शन के साथ शुरू हुईं.16 जुलाई को शादी थी और रिसेप्शन रात में हुआ. 17 जुलाई  को  संगीत सेरेमनी रखी गई.  संगीत सेरेमनी में राहुल और दिशा ने सोलो और साथ में डांस किया.  


ये भी पढ़ें-


पोर्न फिल्म रैकेट मामले में ED की भी एंट्री संभव, राज कुंद्रा के खिलाफ FEMA के तहत दर्ज हो सकता है केस


साली को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे राज कुंद्रा, गिरफ्तारी के बाद शमिता शेट्टी ने अब कही ये बात