Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है जो पिछले 13 साल से दर्शको का मनोरंजन कर रहा है और आज भी इस शो को खूब पसंद किया जाता है. ये शो हर हफ्ते टीआरपी में बना रहता है. वहीं इन दिनों एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर की खासियत ये है कि इसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कई कलाकार छिपे हुए हैं. और आपको उन कलाकारों को पहचानना है. खास बात ये है कि ये तस्वीर 2007 की है और इस वक्त तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show) शुरू भी नहीं हुआ था. चलिए पहले आपको ये तस्वीर दिखा देते हैं. 





तो देखी आपने ये तस्वीर. इस फोटो को तन्मय वेकारिया नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. तो क्या आप इस तस्वीर को देखकर पहचान पाए कि इसमें कौन कौन से कलाकार छिपे हैं. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बता देते हैं. इस फोटो में जेठालाल यानि दिलीप जोशी, बाघा यानि तन्मय वेकारिया, बापूजी यानि अमित भट्ट, कोमल भाभी यानि अंबिका रंजनकर नजर आ रहे हैं. लगभग 14 साल पुरानी ये तस्वीर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के दौरान की है. 


नट्टू काका ने कहा दुनिया को अलविदा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक और अहम किरदार है नट्टू काका जिसे अब तक घनश्याम नायक निभाते आ रहे थे लेकिन इसी महीने घनश्याम नायक ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वो काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. काफी इलाज के बावजूद कुछ महीनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. इसी महीने उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके अंतिम संस्कार में शो के मेकर्स असित मोदी और शो के कलाकार पहुंचे हुए थे. अब शो के फैंस ये जानना चाहते हैं कि सीरियल में नट्टू काका का किरदार निभाएगा कौन? क्योंकि घनश्याम नायक इस किरदार को पहले ही आइकॉनिक बना चुके हैं. 


ये भी पढ़ेः Dhanush से लेकर Hrithik Roshan तक बॉलीवुड के ये चमकते चेहरे जल्द ही हॉलीवुड फिल्मों में डेब्य करने के लिए हैं तैयार


ये भी पढेंः Ajay Devgn-Bear Grills: बेयर ग्रिल्स के साथ हिंद महासागर में उतरे अजय देवगन, बोले- मैंने जो किया वो बिल्कुल अलग था