गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर और स्टेज पर कमाल की एंकरिंग से धमाल करने वाले एक्टर मनीष पॉल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आये दिन अलग -अलग लुक के वीडियो ,पल-पल की खबर अपने चाहनेवालो को मनीष देना नही भूलते.

हाल ही में अपने लुक को लेकर मनीष ने शेयर किया हैं एक खास वीडियो जिसे देख मनीष के फैंस चौकनेवाले हैं कि क्या ये किसी फिल्म की तैयारी तो नहीं. अपने बालों के साथ मनीष की ये तैयारी, क्या आनेवाले दिनों में किसी खास रोल का अंदेशा तो नहीं.

वैसे ये जनाब ,जहा भी रहते हैं माहौल को लाइट कर देते हैं , वीडियो में भी हरफनमौला मनीष की शरारत नजर आई. वीडियो को शेयर कर मनीष लिखते हैं कि " मैं अकेला नही जो अपने बालों के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करता हु पर ये आदमी हाथों में कैची लिए जादू करता हैं आलिम हकीम मेरा भाई ."

वैसे बालो के इस ब्लू हाईलाइट इफ़ेक्ट को फँस काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दे कि धर्मा प्रोडक्शन की आनेवाली फिल्म जुग जग जियो में मनीष ने पंजाबी मुंडा के किरदार के लिए वजन भी बढ़ाया और फिल्म को लेकर काफी मेहनत भी कर रहे हैं.

फ़िल्म में मनीष के साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर भी हैं.

यह भी पढ़ें-

पार्टी में मलाइका अरोड़ा के साथ रोमाटिंक हुए अर्जुन कपूर, सामने आईं अमृता अरोड़ा के हाउस पार्टी की INSIDE तस्वीरें

सलमान खान ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, जानिए अब तक कौन-कौन से सितारे ले चुके हैं COVID-19 वैक्सीन की डोज