साल 2020 के फिल्मफेयर अवॉर्ड की घोषणा के बाद अब बॉलीवुड फैशन में अपने 30 साल के बेहतरीन और अमूल्य योगदान के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को फिल्मफेयर अवार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया. इस सम्मान को लेकर मनीष मल्होत्रा काफी उत्साहित हैं और


उन्होंने इस पर कहा, "मैं यह समझने में कभी-कभार विफल रहता हूं कि सिनेमा और फैशन के बीच एक छोटी सी दरार क्यों है. मेरे ख्याल से दोनों ही रचनात्मक माध्यम हैं और दोनों को साथ में मिलाना एक बेहद ही शानदार मुद्दा है."


एक विशेष साक्षात्कार में डिजाइनर ने कहा, "एक तकनीकी परिधान डिजाइनर से लेकर फैशन हाउस तक का मेरा सफर आज एक फुल सर्कल जैसा लगता है. मुझे अपने इस सफर पर गर्व है और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इस सफर में जुड़ने वालों और मेरे काम को अपना समर्थन देने के लिए फिल्मफेयर को मेरा धन्यवाद."


उन्होंने आगे कहा, "हमारे देश के भविष्य के बेहद प्रतिभाशाली सितारों सहित आज कलाकारों की चौथी पीढ़ी के साथ काम करते हुए तीस साल हो गए. एक हजार से अधिक फिल्में, अब तो मैंने इन्हें गिनना भी बंद कर दिया है."


65th Filmfare Awards 2020: साल 2019 के लिए जारी हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट


इंडस्ट्री के यह बेहतरीन डिजाइनर फिलहाल करण जौहर की अगली परियोजना 'तख्त' पर काम कर रहे हैं, जो अगले साल रिलीज होगी.


मल्होत्रा ने बताया, "मैंने हाल ही में अपने पिता को खोया है. 93 साल की उम्र में उनका निधन हुआ. एक चीज जो मैंने उनसे सीखी है, वह ये कि कभी रुकना नहीं है. उन्होंने 91 साल की उम्र तक काम किया और जब उनकी सेहत ने उन्हें ऐसा करने की और अनुमति नहीं दी, तब वह रुके. मैं तो बस 53 साल का हूं. मुझे लगता है कि यह आधा ही सफर है, अभी तो मीलों चलना है."


43 की उम्र में 23 की लगने वाली मल्लिका शेरावत फिट रहने के लिए क्या-क्या करती हैं? जानें