अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा आज साथ नहीं हैं लेकिन एक समय था जब इस जोड़ी की फिल्म इंडस्ट्री में मिसाल दी जाती थी. अरबाज़ खान और मलाइका की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी, लगभग 4-5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 1998 में इन्होंने शादी कर ली थी. इस शादी से अरबाज़ और मलाइका के घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था. हालांकि, अपने सभी चाहने वालों को झटका देते हुए शादी के 19 साल बाद मलाइका और अरबाज़ ने 2017 में तलाक ले लिया था.
इस तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को मिल गई थी. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने सिंगल मदर होने और बेटे की कस्टडी से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए हैं. मलाइका कहती हैं, ‘जब मैने सिंगल मदर बनने का निर्णय लिया था तब ऐसा लगा था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी को मैं अकेले कैसे निभाऊंगी ?
मैं समझती हूं कि यह बेहद नार्मल ह्युमन रिएक्शन था. हालांकि, मैं यह जानती थी कि बेटे की कस्टडी मुझे ही लेना है साथ ही यह भी कि मुझे जिम्मेदार बनना है क्योंकि मेरा बेटा बड़ा हो रहा था और उसे मेरी सबसे ज्यादा ज़रुरत थी. मुझे उसके सामने सही उदाहरण सेट करना था, उसे सही दिशा में ले जाना था, साथ ही मैं यह भी चाहती कि वो अपनी खुद की गलतियों से सीख ले और आगे बढ़े’.