शानदार डांसिंग स्किल्स और बेहद फिट बॉडी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) का एक वीडियो पिछले दिनों काफी वायरल हुआ था. यह वीडियो एक डांस रियलिटी शो का था जिसमें मलाइका बतौर गेस्ट पहुंची हुई थीं.



इस दौरान शो को भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया होस्ट कर रहे होते हैं. भारती इस बीच मलाइका से स्टेज पर आकर परफॉर्म करने की रिक्वेस्ट करती हैं. भारती की रिक्वेस्ट पर मलाइका स्टेज पर आती हैं और ‘लैला मैं लैला’ सॉन्ग पर ज़बरदस्त डांसिंग मूव्स दिखाती हैं.


इस दौरान मलाइका ने हरे रंग की बेहद शानदार ड्रेस पहनी होती है. मलाइका के ज़बरदस्त डांसिंग मूव्स को देखकर भारती सिंह के हसबैंड हर्ष लिम्बाचिया भी खुद को नहीं रोक पाते पाते हैं और जमकर झूमने लगते हैं. यहां खास बात यह थी कि म्यूजिक बंद होने के बाद भी हर्ष का जब डांस बंद नहीं होता तो भारती उनकी तुलना शराबी फूफा से कर देती हैं.



इस वीडियो को अब तक 28 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.बात यदि पर्सनल लाइफ की करें तो मलाइका एक्टर अरबाज़ खान से 2017 में तलाक लेने के बाद से ही एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है.