बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को अपने 'गर्ल गैंग' को याद करते हुए एक पुरानी तस्वीर साझा किया है. मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक गर्ल गैंग की तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी बहन अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और नताशा पूनावाला नजर आ रही हैं. फोटो में मलाइका को छोड़कर सभी ने काला चश्मा लगाया हुआ है.


उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "जब हम आखिरी बार लॉकडाउन से ठीक पहले मिले थे." फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर अब तक इस तस्वीर को 2.52 लाख लाइक्स से अधिक मिले हैं.





इसके साथ ही मलाइका ने अपनी एक बेहद हॉट तस्वीर इंस्टा स्टोरी के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी जो कि खूब वायरल हुई थी. इस तस्वीर में मलाइका स्पॉर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स में अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही थीं.


बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहीं. मलाइका तस्वीरों और वीडियोज के जरिए अपने डेली अप्डेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती थीं.



आपको बता दें कि हाल ही में मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग में भी कोरोना का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने उसे कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया था. मलाइका ने खुद भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए बिल्डिंग को सैनिटाइज़ करने की एक झलक साझा की थी.





बता दें कि पूरे लॉकडाउन के दौरान मलाइका अपने बेटे के साथ क्वारंटीन में रही हैं. इस दौरान वो लगातर अपनी खास तस्वीरें और यादें इंस्टा पर फैंस के साथ साझा करती रहीं.