Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan की इस आदत से चिढ़ती थीं मलाइका, एक्टर ने भी बताई थी उनकी ये कमी
ABP Live | mukeshb | 27 Jan 2022 02:00 PM (IST)
Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce: चैट शो के दौरान मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने बताया था कि उन्हें अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) की एक आदत से चिढ़ है और इसे वे सबसे ज्यादा नापसंद करती हैं.
मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान
Malaika Arora Arbaaz Khan: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) अब साथ नहीं हैं. यह दोनों साल 2017 में तलाक लेकर अलग हो चुके हैं. आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज़ की शादी साल 1998 में हुई थी और शादी के पूरे 19 साल बाद इन्होंने तलाक लेकर अपने फैन्स को हैरत में डाल दिया था. आज हम आपको मलाइका और अरबाज़ की उन बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें वो एक दूसरे में पसंद नहीं करते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज़ और मलाइका का जब तलाक नहीं हुआ था तब ये दोनों एक चैट शो में पहुंचे हुए थे. इस दौरान होस्ट ने मलाइका और अरबाज़ से एक दूसरे की एक-एक पसंद और नापसंद बताने के लिए कहा था.
चैट शो के दौरान मलाइका ने बताया था कि, उन्हें अरबाज़ खान की एक आदत से चिढ़ है और इसे वे सबसे ज्यादा नापसंद करती हैं. अरबाज़ की यह आदत है कुछ भी कहीं भी रख देना, एक्ट्रेस की मानें तो अरबाज़ की यह आदत उन्हें कई बार परेशानी में डाल चुकी है. वहीं, मलाइका ने यह भी माना कि उन्हें अरबाज़ के प्यार करने का स्टाइल बेहद पसंद है. वहीं जब यह सवाल अरबाज़ से पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि मुझे मलाइका की यह आदत पसंद है कि वे लगभग सभी चीज़ों को बेहद अच्छे से मैनेज कर लेती हैं. हालांकि, अरबाज़ की मानें तो मलाइका की गलती ना मानने की आदत उन्हें अच्छी नहीं लगती है.
बहरहाल, आपको बता दें कि मलाइका अब एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सीरियस रिलेशन में हैं और अक्सर इन्हें साथ-साथ देखा भी जाता है. वहीं, अरबाज़ खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को डेट कर रहे हैं.