Mahhi Vij Received Rape Threats : टीवी एक्टर जय भानुषाली की पत्नी और एक्ट्रेस माही विज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है जिमसें उन्होंने बताया है कि एक शख्स ने ना सिर्फ उनकी कार में टक्कर मारी बल्कि उनके साथ गाली गलौच कर बलात्कार करने की धमकी भी दी. माही ने इस पूरी घटना के बारे में खुलकर ट्विटर पर बताया है साथ ही मुंबई पुलिस से मदद भी मांगी है.
माही ने अपने वीडियो में उस शख्स की कार की नंबर प्लेट भी शेयर की है ताकी पुलिस उस शख्स तक आसानी से पहुंच सके. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'इस शख्स ने मेरी कार में टक्कर मारी, गालियां दीं और फिर रेप की धमकी दी. उसकी वाइफ को गुस्सा आ गया. मुंबई पुलिस मुझे इस शख्स को ढूंढने में मेरी मदद करे जिसने हमे धमकी दी है'.
माही विज के ट्वीट पर काजल जैन नाम की एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि वो इसे बिल्कुल बर्दाश्त ना करें. इस मुद्दे पर बात करें. जिस पर माही ने रिप्लाई कर बताया कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त उनकी बेट तारा भी उनके साथ थीं और उन्हें तारा के लिए बहुत डर लग रहा था. माही के ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.