Maharashtra: सोशल मीडिया पर अभिनेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पहले से गिरफ्तार चल रहे विवादित अभिनेता कमाल राशिद खान (Kamal Khan) उर्फ केआरके को मुंबई (Mumbai) की वर्सोवा पुलिस (Versova Police) ने छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार किया है. रविवार 4 सितंबर को एक पुराने छेड़खानी के मामले में कमाल खान को गिरफ्तार किया गया.


मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बताया कि जून 2021 में कमाल खान के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता (Indian Penal Code) की धारा 354 (a) और आईपीसी 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था. खान पर आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता के साथ जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में हाथ पकड़कर उनसे सेक्शुअल फेवर की मांग की थी. 


पिछले हफ्ते ही गिरफ्तार किया गये थे कमाल खान
गौर करने वाली बात ये है कि कमाल खान को पिछले हफ्ते मंगलवार को मुंबई की मालाड पुलिस ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उनके लव जिहाद से जुडे़ पुराने ट्वीट्स को लेकर गिरफ़्तार किया था. साल 2019 में खान ने लव जिहाद से संबंधित एक विवादित ट्वीट किया था और उस मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.


बोरिवली कोर्ट में पेश किये गये थे कमाल खान
गिरफ्तारी से पहले कमाल खान (Kamal Khan) को बोरिवली कोर्ट (Borivali Court) में पेश किया गया था. कमाल पर आरोप था कि उन्होंने दिवंगत अभिनेताओं इरफान खान (Irfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पर ट्वीट करके घृणा फैलाने की कोशिश की थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि केआरके (KRK) ने दिवंगत अभिनेताओं, इरफान खान और ऋषि कपूर के खिलाफ घृणित टिप्पणी की थी.


Cyrus Mistry Death: साइरस मिस्त्री की मौत पर टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने जताया दुख, बोले- उनमें जिंदगी को लेकर था जुनून


Cyrus Mistry Death: साइरस मिस्त्री के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- यह उद्योग जगत के लिए बड़ा नुकसान