टीवी एक्ट्रेस सारा खान और एक्टर अली मर्चेंट इन दिनों कंगना रनौत के शो लॉकअप में नज़र आ रहे हैं. शो में भले ही दोनों साथ दिख रहे हों, लेकिन दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहा रहे. सारा और अली में आए दिन किसी ना किसी बात पर झगड़ा होता रहता है और दोनों  एक दूसरे पर आरोप  लगाते रहते हैं. अब हाल ही में दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हो गई  और सारा अपने एक्स हसबैंड पर बुरी तरह भड़क गईं.


ऑल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है जिसमें सारा, अली पर ज़ोरदार गुस्सा करती दिख रही हैं. प्रोमो में सारा कहती हैं, 'आपसे जब मुझे बात ही नहीं करनी तो क्यों ट्राई करते रहते हो बार-बार.मेरी लाइफ में जो ठप्पा लगा हुआ है मैं आज तक सह रही हूं. तुम फिर से आ गए हो मेरे सिर के ऊपर.' सारा की बात सुनकर अली भी चुप नहीं बैठते हैं और उन्हें जवाब देते हैं. अली कहते हैं, 'मुझे पता तुम कैसी चल रही थी इसलिए अब तक खुद सैटल नहीं हो पाई.' अली के इस जवाब पर सारा और भड़क जाती हैं और कहतीं  उन्होंने एक्ट्रेस की लाइफ बर्बाद कर दी.






अली ने बताई सारा की खामियां...
शो में सारा और अली की एक-दूसरे से बन नहीं रही है. वह अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे शो में कर चुके हैं. शो में हाल ही में एक इमोशनल टास्क हुआ जिसमें अली ने सारा की खामियों के बारे में बताया जिनका उन्हें ख़ुद बदलाव करना चाहिए. होलिका दहन के मौके पर लॉक अप के कंटेस्टेंट को एक कागज पर अपनी खामियां लिखने के लिए कहा गया था. जिसके बाद किसी दूसरे कंटेस्टेंट को वो लेटर उठाना था और उसे सबके सामने पढ़कर जलाना था. जिसमें अली ने सारा का लेटर उठाया था और वह उनकी गलतियां बाकियों को पढ़कर सुनाते हुए नजर आ रहे हैं.

अली ने जैसे ही एक लेटर उठाया वह सारा का था. सारा के नाम का लेटर अली के हाथ में आने पर हर कोई सरप्राइज्ड हो गया. अली सारा का लेटर पढ़ना शुरू करते हैं. वहीं कैमरा में सारा इमोशनल होती नजर आती हैं. अली कहते हैं 'मैं, सारा खान, मैं जल्दी लोगों की बातों में आ जाती हूं. मुझे अकेले डर लगता है. मुझे जल्दी गुस्सा आता है. मैं बहुत इमोशनल हूं और बहुत जल्दी फैसले लेती हूं. जहां मुझे समय लेना चाहिए और दो बार सोचना चाहिए. मैं हर रोज खुद को एक बेहतर इंसान बनाने की कोशिश कर रही हूं.'