बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दोनों के बीच एक बेहद प्यारा बाप-बेटी का रिश्ता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक काफी पुराना वीडियो देखने को मिला जिसमें नन्हीं सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ समय बिता रही हैं. वीडियो में बेबी सारा पीच कलर की फ्रॉक पहने कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं. साथ ही पैरों में लाल और सफेद रंग के जूते पहने हुए दिखाई दे रही हैं. 



वीडियो की शुरूआत में सैफ अली खान अपनी बेटी सारा को पानी देते नजर आ रहे हैं लेकिन वो पानी पीने से मना कर देती हैं और बोतल को धक्का देती हैं. सारा अपने पिता के साथ एक करीबी रिश्ता साझा करती हैं. इस वीडियो में ये भी दिखाई दे रहा है कि सैफ अली खान अपनी फिल्म की किसी शूटिंग के लिए सेट पर हैं जहां उनकी बेटी भी उनके साथ  है. एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया था कि, ‘मैं अपने पिता को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं. पिताजी मेरे जैसे हैं. वो सच में किसी भी गलत मकसद के लिए चीजें नहीं कहते हैं. पिता के बारे में मैं केवल इतना जानती हूं कि वो हमेशा एक महान पिता रहे हैं. वो हमेशा मुझे फोन कॉल करते हैं और ये सच में मुझे सुकून देता है.’


पिछले साल फादर्स डे पर सारा अली खान ने कुछ फोटोज साझा की थी और अपने पिता के लिए एक नोट भी लिखा था. उन्होंने लिखा था कि, ‘हैप्पी फादर्स डे अब्बा, मेरे लिए हमेशा मौजूद रहने के लिए. छुट्टियों पर मेरे साथी होने के लिए, मुझे पढ़ाने और बहुत कुछ सिखाने के लिए, मुझे मेरी पहली बारिश और बर्फ दिखाने के लिए. हर चीज के लिए धन्यवाद. बता दें कि सारा सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं.