कौन बनेगा करोड़पति 12 का लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार रहा. इस एपिसोड में हिमाचल प्रदेश के सोलन से आने वाले आशीष शर्मा ने हिस्सा लिया. वह एक स्टूडेंट हैं और शो में वे काफी विश्वास से भरे दिखाई दिए. शो में उन्होंने 1 लाख 60 हजार रुपए जीतकर खेल छोड़ दिया. वह 3 लाख 20 हजार रुपए के सवाल का जवाब नहीं दे पाए. ये सवाल फिल्म 'बॉर्डर' से जुड़ा था.


आशीष शर्मा ने अपनी सभी लाइफ लाइनों को इस्तेमाल करते हुए 9 सवालों के जवाब दिए लेकिन 10वें सवाल का वह जवाब नहीं दे पाए. इस सवाल के दौरान, उन्हें अमिताभ बच्चन ने आशीष को फिल्म 'बॉर्डर' का एक सॉन्ग संदेश 'आते हैं सुनाया' और इससे जुड़ा ये सवाल पूछा-


प्रश्नः यह गाना जिस फिल्म से है, वह भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ी गई किस लड़ाई पर आधारित है?
A . लोंगेवाला की लड़ाई
B.  कारगिल युद्ध
C. भारत-पाकिस्तान युद्ध 1965
D. कश्मीर का प्रथम युद्ध


आशीष ने इसका जवाब दिया 'भारत पाकिस्तान युद्ध 1965' जोकि गलत था. इसका सही जवाब 'लोंगेवाला की लड़ाई' था.


यहां देखिए सोनी टीवी का इंस्टाग्राम वीडियो-





यहां देखिए अन्य सवाल 9 जो आशीष से पूछे गए-


सवालः 1000 रुपये के लिए पहला सवाल था, “इनमें से कौन-सा एक्शन ओलंपिक खेलों में ट्रैक और फील्ड दौड़ की शुरुआत का प्रतीक है?
जवाबः पिस्टल फायरिंग

सवालः इनमें से कौन सा 'मठ्ठा' या 'छाच' का प्राथमिक घटक है?
जवाबः दही

सवालः कंपोस्टिंग की प्रक्रिया, अपशिष्ट को विघटित करने की एक विधि है, जिसे जीव के संजोयन द्वारा बढ़ाया जा सकता है?
जवाबः केंचुआ

सवालः इस गाने से फिल्म की पहचान करिए?
जवाबः जजमेंटल है क्या (इसके लिए उन्होंने 50-50 का विकल्प लिया.)

सवालः एंटोनोव, बॉम्बार्डियर और एयरबस किस प्रकार के हैं?
जवाबः एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरर

सवालः हिमाचल प्रदेश का राज्य पशु क्या है?
जवाबः हिम तेंदुआ

सवालः भारतीय राष्ट्रीय कैलेंडर किस युग पर आधारित है?
जवाबः सक (आशीष ने इसके लिए फ्रेंड लाइफलाइन)

सवालः रामानंद सागर के टीवी शो 'रामायण' के पात्रों में से कौन-सी जोड़ी और उन्हें निभाने वाले कलाकार गलत हैं?
जवाबः दारा सिंह-सुग्रीव

सवालः किस टीम ने 2019-2020 रणजी ट्रॉफी खिताब जीता?
जवाबः सौराष्ट्र

बिहार चुनाव में उतरे सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा, पहली बार लड़ रहे है चुनाव

Bigg Boss 14: घर से बाहर निकलते ही सारा ने किए कई बड़े खुलासे, सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला पर लगाया ये आरोप