नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस और फेमस मॉडल लीजा रे (Lisa Ray) ने कैंसर जैसी घातक बीमारी से जंग जीती. लीजा हाल ही में करीना कपूर खान के रेडियो शो 'व्हाट वीमेन वॉन्ट' में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों को शेयर किया. उन्होंने खुलासा किया कि यह बात साल 2012 की जब उनकी शादी जैसन डेहनी संग हुई थी. उसके एक महीने बाद ही वह दोबारा कैंसर की चपेट में आ गईं थी. लेकिन उन्होंने इस बारे में अपने हसबैंड जैसन डेहनी को नहीं बताया था.


लीजा रे के मुताबिक यह वक्त काफी मुश्किल था. क्योंकि जब उन्हें पहली बार कैंसर होने के बारे में पता चला था उस समय वह सिंगल थीं. लीजा नहीं चाहती थीं कि उनके पति इस बात को जानकर परेशान हों. लीजा के मुताबिक इस तरह के दुखद खबरें आपके करीबियों के लिए बहुत कष्टदायक होती हैं. लीसा ने बताया कि उनके लिए कैंसर का दूसरा दौर ज्यादा कठिन था.


लीजा ने चैट शो के दौरान कहा कि पहली बार जब उन्हें कैंसर होने के बारे में पता चला तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ था. हालांकि सबसे अच्छी बात ये रही कि लीजा ने दोबारा सफलतापूर्वक कैंसर को मात दी. लीजा ने 2012 में जेसन डेहनी से शादी की. सितंबर 2018 में इस जोड़े के घर दो जुड़वां बेटियों सूफी और सोलेल ने जन्म लिया. एक्ट्रेस 'वाटर', 'कसूर', और 'वीरप्पन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लीजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वह अक्सर अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो पोस्ट कर सुर्खियों में बनी रहती हैं.  बता दें कि लीजा साल 2009 में मल्टीपल माइलोमा नाम के कैंसर से गुजरी थीं.


ये भी पढ़ें:


करीम मोरानी की बेटी शजा का दूसरा COVID 19 टेस्ट आया नेगेटिव, कल आएगी तीसरे टेस्ट की रिपोर्ट


आंखों की रोशनी को लेकर चिंतित हुए बिग बी, सता रहा है अंधे होने का डर