मुम्बई: कोराना वायरस से संक्रमित फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की छोटी बेटी शजा का दूसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. हालांकि अभी उन्हें कोरोना संक्रमण से मुक्त करार नहीं दिया गया है. लेकिन यदि लगातार दूसरा टेस्ट भी नेगेटिव आया तो उन्हें घर जाने दिया जाएगा. वो इस वक्त मुम्बई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं.


करीम मोरानी के भाई मोहम्मद मोरानी ने एबीपी न्यूज़ को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि शजा का दूसरा परीक्षण भी किया जा चुका है. जिसकी रिपोर्ट्स नेगेटिव आई हैं. अब उनका तीसरा टेस्ट किया गया है जिसकी रिपोर्ट्स कल तक आएंगी. तीसरे टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का फैसला हो पाएगा कि शजा को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी अथवा उन्हें अभी अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा.


उल्लेखनीय है शजा के पिता करीम मोरानी और बड़ी बहन जोया मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. जोया इस वक्त कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं, तो वहीं शजा की तरह ही करीम मोरानी भी मुम्बई के नानावटी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.


सबसे पहले शजा, फिर जोया और बाद में करीम मोरानी के संक्रमित होने की ख़बर आयी थी. करीम मोरानी ने खुद ही एबीपी न्यूज़ को जानकारी दी थी कि शजा मार्च महीने की शुरुआत में श्रीलंका से तो वहीं उनकी बड़ी बेटी मार्च महीने के मध्य में राजस्थान से लौटीं थीं.