लीजा हेडन इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही है.कुछ वक्त पहले ही लीजा ने अपने तीसरी बार मां बनने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सभी को दी थी. अब हाल ही में वो अपनी एक दोस्त के बेबी शावर में पहुंची. जहां लीजा मे जमकर मस्ती की. इससे जुड़ी कई फोटोज और वीडियो भी लीजा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही है.


दोस्त के बेबी शॉवर पर लीजा ने किया डांस


लीजा के शेयर किए गए इस वीडियो में वो डांस करती नजर आ रही है. वीडियो में उनके साथ उनकी  प्रेग्नेंट दोस्त भी दिखाई दे रही है. दोनों ने ही बेबी शॉवर के मौके पर जमकर मस्ती की है. वीडियो में वो सभी को प्रेग्नेंसी में वर्कआउट का महत्व भी बता रही है. उनका मानना है कि सभी को इस वक्त वर्कआउट जरूर करना चाहिए.  इस वीडियो के साथ लीजा ने कैप्शन में लिखा कि, वीडियो मैं बाद में डिलीट कर दूंगी लेकिन मैं आप को चुनौती देती हूं कि आप देखें और बताएं कैसा है. लीजा ने इस दौरान पिंक कलर की ड्रेस पहनी और उसके साथ ब्लैक टाइट लेगिंग्स और शूज कैरी किए.





फैन्स ने सोशल मीडिया पर की तारीफ


लीजा के इस वीडियो को उनके फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. और इसपर जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. वहीं इस वर्कआउट के लिए लीजा ने अपनी दोस्त को थैंक्स भी बोला. उन्होंने लिखा कि, थैंक्स इसाबेला, हमें अपने बेबी शावर में डांस कराने के लिए, वरना तुम पक्का हमें कुछ मीठा ही खिलाती,  मेरी अच्छी दोस्त हो.


ये भी पढ़ें-


फैन ने खींचा Deepika Padukone का बैग, बहुत मुश्किल से भीड़ से बचकर निकलीं एक्ट्रेस, देखें वीडियो


कैंसर का इलाज करा रही Rakhi Sawant की मां ने मदद के लिए Salman Khan का जताया आभार, देखें वीडियो