Mansoor Ali Khan Comment: साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णनन हाल ही में थलपति विजय के साथ फिल्म लियो में नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई. ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों से एक बन गई है. लेकिन इस बीच फिल्म में नेगेटिव रोल निभाने वाले एक्टर मंसूर अली खान ने अपने एक बयान से हर तरफ बवाल मचा दिया है. 


तृषा को लेकर मंसूर अली खान ने दिया भद्दा बयान
मंसूर अली खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी को-स्टार तृषा को लेकर बेहद अपमानजनक बातें की है, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में एक्टर ने बेहद ही भद्दे और अपमानजनक तरीके कहा है कि उन्हें बेहद अफसोस है कि फिल्म लियो में तृषा के साथ उनका कोई रेप सीन नहीं है.


उन्होंने कहा कि- मैंने सोचा था कि मैं उन्हें (तृषा) को भी वैसे ही बेडरूम तक लेकर जाउंगा जैसा मैं फिल्मों में दूसरी एक्ट्रेसेस को लेकर गया. मैंने बहुत रेप सीन किए और ये मेरे लिए कोई नई बात नही हैं. लेकिन इन लोगों के कश्मीर शेड्यूल के कारण मुझे तृषा को देखने तक का मौका नहीं मिला. 


मंसूर के बयान पर तृषा का फूटा गुस्सा
बता दें कि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद तृषा ने भी अपना करारा जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा- "हाल ही में मेरे पा, एक वीडियो आया जिसमें मिस्टर मंसूर मेरे बारे में घटिया और भद्दी बाते करते नजर आ रहे हैं. मैं इसकी कड़ी आलोचना करती हूं और ये मुझे बहुत ही सेक्सिस्ट, अपमानजनक, महिला विरोधी और घिनौना लगा है. लेकिन मैं इस बात की शुक्रगुजार हूं कि मैंने कभी उनके जैसे घटिया इंसान के साथ काम स्क्रीन शेयर नहीं किया. आगे भी मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहूंगी.  इनके जैसे लोग इंसानियत का नाम खराब करते हैं. "ब



बवाल के बाद मंसूर अली खान ने दी सफाई
सिर्फ तृषा ही नहीं बल्कि कई स्टार्स मंसूरी के इस भद्दे बयान की निंदा कर रहे हैं. पूरी साउथ इंडस्ट्री में इस बयान को लेकर बवाल मच गया, जिसके बाद मंसूरी ने अपनी सफाई भी पेश की और कहा की तृषा को वीडियो एडिट करके दिखाया गया है. ये सब उनके खिलाफ इसलिए किया जा रहा है ताकि उनके फिल्मी और राजनीतिक करियर को बर्बाद किया जा सके. 


यह भी पढ़ें: International Emmy Awards 2023: वीर दास ने रचा इतिहास, बेस्ट कॉमेडी के लिए जीता इंटरनेशनल एमी पुरस्कार