Relationship Tips : जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है. जेनेलिया और रितेश की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. शादी के बाद दोनों की लाइफ में भी कई चेंजिंग एक्सपीरियंस आए, लेकिन दोनों एक-दूसरे का साथ देकर हंसते -हंसते अपनी लाइफ जी रहे हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी लाइफ हमेशा स्मूथ चले तो ये टिप्स आपके काम आ सकती हैं. 


स्वीकार करना सीखें
शादी के ठीक कुछ दिनों पहले ही अपना माइंड मेक-अप कर लें जिससे आगे जाकर आपको परेशानी न हो. अचानक से आए बदलावों को स्वीकार करना करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर आप पहले से ही खुद को तैयार कर लेंगे तो चीजें आसान हो जाएंगी.


कनेक्ट होना जरूरी है
भले ही आप शहर से बाहर हों या फिर ऑफिस में, गर्लफ्रेंड या पत्नी को मेसेज या कॉल जरूर करें. आपकी जॉब के बीच यह न भूलें कि आप रिलेशनशिप में भी हैं. ऐसे में खाना, ऑफिस, शाम के प्लान जैसी चीजों से जुड़े छोटे-छोटे मेसेज जरूर कर दिया करें. इससे दोनों को एक-दूसरे से बेहतर इमोशनल कनेक्शन बनाए रखने में मदद मिलेगी. 


पर्सनल स्पेस में न घुसें
माना आप अपने पार्टनर से काफी प्यार करते हैं, उनकी चिंता करते हैं, उनके बारे में सोचते हैं आदि. लेकिन आपको ये ध्यान रखना है कि कहीं आप उनके पर्सनल स्पेस में तो नहीं जा रहे. कहीं आप उनकी हर एक चीज पर नजर तो नहीं रख रहे हैं. आपको ये नहीं करना चाहिए और एक अच्छी आदत अपनाते हुए अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस देना चाहिए.


समय पर भी ध्यान दें
शादी की है तो पार्टनर के लिए भी क्वालिटी टाइम निकालना भी बेहद जरूरी है. ऐसे में कोशिश करें कि आप दोनों ही अपना-अपना टाइम बांट लें या फिर आप अपने पार्टनर से टाइम मैनेजमेंट को लेकर बात करें.


ये भी पढ़ें-


Relationship Hacks: एक गलती ने तबाह कर दी Hrithik Roshan और Sussanne Khan की जिंदगी, कहीं आप तो नहीं कर रहें यह गलती


Relationship Hacks: ब्रेकअप के बाद हर लड़की जरूर करती है ये काम, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं, जानें