बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह अपने नए जीवन की शुरुआत कर चुके हैं. दोनों अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर फोटो शेयर करते नज़र आते हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह कपिल शर्मा के शो पर नज़र आए थे. जहां दोनों ने अपनी शादी और रिश्ते को लेकर कई राज खोले थे. कपिल के शो में रोहनप्रीत की एंट्री बड़े ही धमाकेदार तरीके से हुई थी. शो की शुरुआत में ही कपिल एक सवाल करते हैं कि सब ये जानना चाहते हैं कि आप दोनों की कहां मुलाकात हुई और कैसे?





जिसपर नेहा कक्कड़ कहती हैं कि, ‘दम दोनों पहली बार चंडीगढ़ में मिले थे. रोहन को हम दोनों की पहली मुलाकात भी बहुत अच्छे से याद है. उनको ये तक भी याद है कि शाम को 7.30 बज रहे थे जब रोहन ने मुझे देखा था. जिसके बाद रोहन बताते हैं कि नेहा अपने घर थी और मैं अपने घर में था और मुझे एक फोन आया था. किसी ने मुझसे पूछा एक शूट है नेहा कक्कड़ के साथ आप करोगे. मैंने इस शूट के लिए एकदम से हां कर दी थी.





अर्चना पूरन सिंह ने दोनों क्यूट कपल से एक सवाल किया. उन्होंने पूछा कि दोनों को कितना टाइम हुआ. नेहा कक्कड़ बताती हैं कि हम दोनों पहली बार लॉकडाउन में अगस्त में मिले हैं. हम दोनों जब मिले तो रोहन बहुत ही सिंपल थे और सेट पर भी सभी के साथ बहुत ही प्यार से बात करते थे. जब हमारा शूट खत्म हुआ तो रोहन ने मेरा स्नेप चैट आईडी मांगा था. नेहा ने शुरुआत में ही रोहन को शादी के लिए कह दिया था, लेकिन रोहन इस बात को सुनकर पीछे हट गए थे. एक दिन बाद रोहन का फोन आया और बोला नेहा मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता. चलो हम दोनों शादी कर लेते हैं. नेहा बताती है उस रात उन्होंने ड्रिंक की हुई थी.’