लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसान संगठनों द्वारा बुलाये गये 'भारत बंद' का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुये केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि सरकार अपने पूंजीपति मित्रों की थाली भरने के दबाव में किसानों को भटका हुआ बता रही है. यही नहीं, प्रियंका गांधी ने किसानों का साथ देने की अपील की.


कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुये लिखा कि ''जो किसान अपनी मेहनत से फसल उगाकर हमारी थालियों को भरता है, उन किसानों को भाजपा सरकार अपने अरबपति मित्रों की थैली भरने के दबाव में भटका हुआ बोल रही है''.


किसानों का साथ दें


इसके अलावा प्रियंका गांधी ने लिखा कि ''ये संघर्ष आपकी थाली भरने वालों और अरबपतियों की थाली भरने वालों के बीच है. आइए किसानों का साथ दें''.





आज किया है भारत बंद का एलान


गौरतलब है कि आज किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद बुलाया है और इसका व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है. देश के कई हिस्सों में भारत बंद के समर्थन पर बड़े प्रदर्शन की तैयारी है. हरियाणा को छोड़ जिन राज्यों में बीजेपी और सहयोगियों की सरकारें हैं, वहां बंद का असर ज्यादा नहीं होगा और जिन राज्यों में विपक्षी पार्टियों की सरकार है, वहां बंद प्रभावी रहेगा.


ये भी पढ़ें.


ग्रेटर नोएडा: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, छापेमारी में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां