लता सबरवाल पिछले 10 साल से टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर रही है.दर्शकों को भी लता को किरदार और उनकी एक्टिंग काफी पसंद है. शो में उन्हें बहुत पसंद किया जाता है. लेकिन अब लता ने फैसला लिया है कि वो इस शो को अलविदा कह कर डेली सोप को छोड़ रही है.


लता ने छोड़े डेली सोप


लता सबरवाल ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सभी को दी है. लता ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया और लिखा कि मैं डेली सोप छोड़ रही हूं लेकिन वेब फिल्म या कैमियो रोल के लिए अवेलेबल हूं. मेरी लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के लिए थैंक यू. साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस जर्नी में उनका सपोर्ट किया. और कहा कि मुझे उम्मीद है कि समाज में सकारात्मक बदलाव होते रहेंगे.





यूटयूब पर करती है ब्लॉगिंग


बता दें कि लता ने टीवी पर काम करने की शुरुआत साल 1999 में की थी. इस दौरान उन्होंने वो रहने वाली महलों की, शाका लाका बूम बूम और वो अपना सा जैसे कई हिट सीरियल्स में काम किया. इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'इश्क विश्क', 'विवाह' और 'प्रेम रतन धन पायो' में भी काम किया है.जहां उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.  फिलहाल लता यूटयूब पर ब्लॉगिंग करती है.और अपने फैन्स के साथ फूड, लाइफस्टाइल और फिटनेस की वीडियो शेयर करती रहती है.


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 14: राखी सावंत के खुलासे पर Ex ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी ने दिया ये जवाब, कही बड़ी बात


Taapsee Pannu अपनी फिल्म ‘शाबाश मिठू’ को लेकर पसीना बहाती हुई आईं नज़र, शेयर की फोटो