Lata Mangeshkar Asha Bhosle Last Song : भारतीय सिनेमा की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज हमारे साथ नहीं  हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा उनके चाहने वालों के दिल में जिंदा रहेंगी. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपने करियर में करीब 30 हज़ार गाने गाए जिसमें से ना जाने कितने ही गाने ऐसे हैं जिन्हें लोग आज भी गुनगुनाते हैं और अगली कई पीढ़ियों तक गुनगाने रहेंगे. 


लता मंगेशकर की तरह ही उनकी बहन आशा भोसले (Asha Bhosle) भी भारतीय सिनेमा की महान गायिका हैं. दोनों बहनों ने साथ में कई गाने गाए हैं जो आज भी तरोताज़ा हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों ने साथ में आखिरी बार गाना कब गाया था और कौन सा गाया था. आपको शायद ये जानकर हैरानी होगी कि लता दीदी और आशा ताई ने आखिरी बार 1984 में रिलीज़ हुई फिल्म 'उत्सव' के लिए आखिरी गाना गया था. इस बात का जिक्र ख़ुद आशा जी ने कुछ वक्त पहले रिएलिटी शो 'इंडिया आइडल 12'  में किया था. इतना ही नहीं शो में आशा जी ने ये भी बताया था कि जब वो लता मंगेशकर के साथ गाना गाने जाती थीं तो कितनी तैयारी के साथ जाती थीं ताकी कहीं कोई कमी न रह जाए.


इंडियन आइडल 12 जब आशा जी ने सायली कांबले और अरुणिता कांजीलाल को 'मन क्यों बहका रे बहका' गाते हुए सुना तो वो उन दिनों का यादों में खो गईं. आशा भोसले ने कहा 'जब मुझे दीदी के साथ डोएट गाना होता था तो मैं तैयार होकर जाती थी कि 100 नहीं तो 99 तो कर ही दूं. जब मैं उसका गाना किसकी से सुनती हूं तो वो मेरे सामने आ जाती है'. इसके बाद आशा ने ये गाना गाकर सुनाया कि उन्होंने कैसे रिकॉर्डिंग की थी. 'ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है ये हमारा आखिरी गाना है'. 



Lata Mangeshkar Kishore Kumar Interview: जब लता मंगेशकर को लगा किशोर कुमार कर रहे हैं उनका पीछा, सिंगर बोले थे- 'मुझे तुमसे लगता है डर'