Sudesh Lehri bought a new car: दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो'  (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर फैंस के बीच वापस आ रहा है. फैंस इस खबर से काफी खुश हैं. हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो कपिल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वहीं, अब कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जहां एक पोस्ट में उन्होंने अपने को-स्टार्स का कार्टून अवतार शेयर किया, वहीं दूसरे में, उन्होंने सुदेश लहरी के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने मजाक में कहा कि कैसे उन्होंने 'सेकंड हैंड कार' खरीदी.






कृष्णा ने एक फैन की तारीफ की, जिसने 'द कपिल शर्मा शो' के सभी किरदारों का कैरिकेचर अवतार बनाया. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जिसने भी बनाया है बहुत अच्छा बनाया है पर भारती और कीकू इतने पतले कैसे हो गए और अर्चनाजी स्कूल से अभी अभी निकली हैं. शानदार काम किया.' आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी लंबे समय से एक साथ परफॉर्म कर रहे हैं. 'कॉमेडी सर्कस' में वो पार्टनर थे. फिर साल 2018 में कृष्णा ने 'द कपिल शर्मा शो' में काम करना शुरू कर दिया था. वहीं, अब सुदेश 'कपिल शर्मा शो' के नए सीजन में भारती सिंह, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह के साथ दिखाई देंगे.






अपने अगले वीडियो में, जहां एक्टर सड़क के किनारे टहलते हुए दिखाई देते हैं, कृष्ण फैंस को बताते हैं कि सुदेश ने एक सेकेंड हैंड कार खरीदी है. वो बताते हैं कि जैसे ही उसने शो साइन किया, वह गाड़ी खरीदने में कामयाब रहे. हालांकि, अंत में, वे सभी को चौंका देते हैं जब सुदेश ने कार की ओर कैमरा घुमाया जो एक मलबे के अलावा और कुछ नहीं था.


हाल ही में एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने बताया कि महामारी में घाटे के कारण सभी को फीस में कटौती करनी पड़ी. कहा जाता है कि कॉमेडियनस ने शो के लिए अपनी फीस में 50 प्रतिशत की कमी की है, और वो 70 प्रतिशत फीस कटने के बाद भी डांस दीवाने 3 को होस्ट कर रही हैं.  


यह भी पढ़ेंः


फिटनेस के मामले में Bhumi Pednekar देती हैं, Deepika Padukone को कड़ी टक्कर, नहीं मानती किसी डायटिशियन की सलाह


जंक फूड की शौकीन हैं Mouni Roy, फिर भी अपनी फिटनेस से फैंस के दिलों पर चलाती हैं छुरियां