जब ‘सूर्यवंशम’ के Amitabh Bachchan बनकर Krushna Abhishek ने खाई जहरीली खीर, देखिए कैसी हुई कॉमेडी
एबीपी न्यूज़ | 06 Feb 2021 10:03 PM (IST)
इस सीन में कृष्णा जहां ठाकुर भानुप्रताप बने हैं वहीं भारती उनके पोते के रोल में नज़र आती हैं. ठाकुर भानुप्रताप बने कृष्णा अभिषेक बेहद कॉमिक अंदाज़ में वो जहरीली खीर खाते हैं.
आपने फिल्म सूर्यवंशम(Sooryvansham) तो देखी ही होगी जिसमें अमिताभ बच्चन ठाकुर भानु प्रताप सिंह के रोल में नज़र आते हैं. इसी फिल्म का एक सीन है जिसमें ठाकुर भानु प्रताप जहरीली खीर खा लेते हैं. फिल्म सूर्यवंशम का यह सीन काफी वायरल हुआ था और इस सीन पर इंटरनेट पर भी ढ़ेरों मीम्स मौजूद हैं. हालांकि, इस सीन को एक बार फिर से कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने रीक्रिएट किया था. इस सीन में कृष्णा जहां ठाकुर भानुप्रताप बने हैं वहीं भारती उनके पोते के रोल में नज़र आती हैं. ठाकुर भानुप्रताप बने कृष्णा अभिषेक बेहद कॉमिक अंदाज़ में वो जहरीली खीर खाते हैं. इसके बाद कृष्णा जो कुछ भी करते हैं वह देख आपकी हंसी ही छूट जाएगी. कभी कृष्णा अमिताभ बच्चन के फेमस डांस स्टेप्स पर झूमने लगते हैं तो कभी खतरनाक किस्म की कॉमेडी करने लगते हैं. सीन तब और भी मजेदार हो जाता है जब भारती सिंह आख़िर में उनका अकाउंट ही बन कर देती हैं(फनी स्टाइल में मार देती हैं). कृष्णा और भारती की इस ज़बरदस्त कॉमेडी से भरपूर वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है.