Krushna Abhishek-Kashmera Shah Wedding Anniversary: एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) 24 जुलाई को अपनी 8वीं वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं. इस मौके पर कश्मीरा शाह ने एक ‘बिफोर एंड आफ्टर’ वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को कुछ पुराने फोटोज की मदद से बनाया गया है. वीडियो के शुरुआत में यानी बिफोर वाले पार्ट में जहां कश्मीरा और कृष्णा की कुछ तस्वीरें नजर आती हैं, वहीं आगे यानी आफ्टर वाले हिस्से में इनके दोनों बच्चों रयान और कृशांग की तस्वीरें दिखाई देती हैं. आपको बता दें कि इस वीडियो के माध्यम से कश्मीरा ने अपने परिवार की खूबसूरत लाइफ की एक झलक फैंस को दिखाई है.
कश्मीरा ने इस वीडियो पोस्ट के साथ लिखा है, ‘हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी माय लव. तुम जानते हो मैं पूरी दुनिया से तुम्हारे लिए लड़ सकती हूं क्योंकि तुम ही मेरी दुनिया हो. मैं आज और हमेशा तुमसे प्यार करती रहूंगी @krushna30.’ कश्मीरा के इस पोस्ट पर उनके पति कृष्णा ने भी लिखा है, ‘लव यू बिफोर एंड आफ्टर.’ आपको बता दें कि ना सिर्फ कश्मीरा बल्कि कृष्णा अभिषेक ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को यह बताया है कि उनकी और कश्मीरा की पहली मुलाकात कहां हुई थी.
ये भी पढ़ें:
स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल