बॉलीवुड में और भारत के त्यौहार से काफी गहरा कनेक्शन है. बॉलीवुड में हर त्यौहार को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है फिर वो चाहे होली हो या दिवाली. जी हां, कोई भी त्यौहार बिना बॉलीवुड के गाने के अधूरा सा लगता है. बॉलीवुड के ये गाने ही तो हैं, जो हमें हर त्यौहार को खुशियों के साथ सलिब्रेट करने का मौका देते हैं. आने वाले दिनों में पूरा देश जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाएगा और ऐसे में बॉलीवुड सॉन्ग को कैसे भुलाया जा सकता है. आज की इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार पर वो कौन से गाने हैं जिनके बिना कृष्ण जन्माष्टमी अधूरी सी है.
फिल्म ‘लगान’
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'लगान' के गाने 'राधा कैसे ना जले' को आशा भोसले, उदित नारायण और वैशाली सामंत ने आवाज दी. इसे जावेद अख्तर ने लिखा और ए आर रहमान ने संगीत दिया था.
फिल्म ‘अमर प्रेम’
इस लिस्ट में दूसरे नबंर पर आता है 'बड़ा नटखट है रे'. जी हां, इस गाने को अक्सर कृष्ण जन्माष्टमी पर सुना जाता है. इस फिल्म को साल 1972 में रिलीज किया गया था. इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी अवाज दी थी.
फिल्म 'हैलो ब्रदर'
फिल्म 'हैलो ब्रदर' के 'चांदी की डाल पर' गाने को अलका याज्ञनिक और सलमान खान ने गाया था. समीर ने गाने को लिखा जबकि हिमेश रेशमिया ने संगीत दिया.
फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम'
इस फिल्म का हिट गाना 'यशोमति मैय्या से बोले नंदलाला' को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी. संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का था जबकि लिरिक्स पंडित नरेंद्र शर्मा के थे.
फिल्म 'ओ माई गॉड'
'ओ माई गॉड' के गाने 'गो गो गोविंदा' को मीका सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी. संगीत हिमेश रेशमिया का था जबकि गाने को शब्बीर अहमद ने लिखा.
फिल्म 'हम साथ साथ हैं'
इस गाने 'मैय्या यशोदा' को अनुराधा पौडवाल और अलका याग्निक ने अपनी आवाज दी. इसे किरण आर ने लिखा जबकि संगीत राम लक्ष्मण का था.