बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचानी जाती थीं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिनमें से काफी फ़िल्में हिट भी साबित हुईं. 70-80 के दशक में उनका इस कदर बोलबाला था कि वह जिस फ़िल्म में नजर आतीं, उसका हिट होना तय माना जाता. आपको बता दें कि श्रीदेवी के साथ उस ज़माने में जया प्रदा भी चर्चित अभिनेत्रियों में से एक थीं.


जया और श्रीदेवी ने एक साथ तकरीबन 8 फिल्मों में काम किया था लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी फिल्मों में साथ काम करने के बावजूद भी इनकी बॉन्डिंग कुछ खास नहीं थी. दोनों ने औलाद, तोहफा, मैं तेरा दुश्मन, मवाली, नया कदम, मकसद, मजाल आदि जैसी फिल्मों में काम किया था लेकिन इनके बीच कॉम्पिटिशन इस कदर हावी था कि ये एक-दूसरे से बातचीत भी नहीं करती थीं.




जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों शूटिंग के दौरान अलग अलग कोने में बैठतीं और अपने शॉर्ट देने के बाद फिर अलग-अलग बैठ जातीं. इसी बात से परेशान होकर एक बार जितेंद्र और राजेश खन्ना ने इनका पैच अप करवाने की ठानी और दोनों को एक मेकअप रूम में बंद कर दिया. तीन घंटे बाद जब मेकअप रूम का दरवाजा खोला गया तो दोनों हमेशा की तरह अलग-अलग कोनों में ही दिखाई दी थीं.




आपको बता दें कि श्रीदेवी और जया प्रदा में कभी कोई विवाद भी नहीं हुआ था मगर वो कॉम्पिटिशन में इस कदर खोयी हुई थीं कि एक-दूसरे से बात करना उन्हें गंवारा नहीं था. आपको बता दें कि श्रीदेवी की 2018 में जब मौत हुई थी तो जया प्रदा काफी गम में डूब गई थीं.उन्होंने बाद में अफसोस जताया था कि श्रीदेवी के जिंदा रहते हुए आखिर उन्होंने एक्ट्रेस से बात क्यों नहीं की थी.  


43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!


सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं