कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों को गुदगुदा रहा है.इस टीवी सीरियल में ना सिर्फ शानदार कहानियां बल्कि एक से बढ़कर एक किरदार भी देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक किरदार है जेठालाल का जिसे एक्टर दिलीप जोशी ने निभाया है. आपको बता दें कि जेठालाला का किरदार इस कॉमेडी टीवी सीरियल के एपिक किरदारों में से एक है और दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जाता है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि सीरियल के मेकर्स की पहली चॉइस दिलीप जोशी नहीं कोई और था ?
 
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘जेठालाल’ के किरदार के लिए सीरियल के मेकर्स ने राजपाल यादव को अप्रोच किया था. हालांकि, बात कुछ बन नहीं पाई थी. राजपाल यादव ने आखिर क्यों जेठालाल का किरदार निभाने से मना कर दिया था ? इसका जवाब उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में देते हुए कहा था कि वे कोई ऐसा किरदार निभाने पसंद करेंगे जो ख़ास तौर पर उनके लिए लिखा गया हो. एक्टर किसी और के रचाए बसाए संसार में खुद को नहीं देखना चाहते थे. 




 
बहरहाल, आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिलीप जोशी की पूरी लाइफ इस टीवी सीरियल के चलते बदल चुकी है. आज दिलीप घर-घर में चर्चित स्टार हैं लेकिन यह सीरियल ऑफर होने से पहले दिलीप पूरे एक साल तक बेरोजगार थे.




जी हां, जिस सीरियल में दिलीप काम करते थे वो ऑफ एयर हो गया था ऐसे में एक्टर के पास काम नहीं था और उन्होंने तो एक्टिंग तक छोड़ने का मन बना लिया था. जब दिलीप जोशी को शो ऑफर हुआ तो उन्होंने बापूजी का रोल करने की इच्छा जताई यकीन मेकर्स ने उन्हें जेठालाल का रोल दिया और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा . 


टीवी की वो हसीनाएं, जिन्होंने वजन घटाकर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंकाया


इठालाती...बलखाती उर्फी जावेद के इस वीडियो पर हो जाएंगे फिदा! ड्रेस ने फिर खींचा सबका ध्यान