वरूण की शादी में अब 1 दिन ही बचा है. ऐसे में वरूण और नताशा के परिवार वाले बड़े जोर-शोर से दोनों की शादी की तैयारियों में जुटे हुए है. वरूण और नताशा भी शादी के लिए अलीबाग पहुंच गए है.वहीं देश में फैले कोरोना वायरस के चलते सभी लोगों का खास ख्याल रखा जा रहा है. इसके लिए शादी में शामिल होने वाले सभी गेस्टों का कोरोना टेस्ट भी  करवाया गया है. बता दें कि साल 2021 की ये पहली सेलेब्रिटी वेडिंग होने जा रही है.


गोविंदा को नहीं मिला शादी का न्यौता


अब बॉलीवुड स्टार की शादी हो तो उनके फैन्स भी ये जानने के एक्साइटिड रहते हैं कि उनकी शादी में कौन कौन शामिल होने वाला है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धवन परिवार के काफी करीबी पहलाज निहलानी और गोविंदा को शादी का कार्ड नहीं दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोनी कपूर की फैमली को भी शादी में नहीं बुलाया गया है.





बच्चन परिवार का नाम भी गेस्ट लिस्ट से गायब


लेकिन दूसरी तरफ खबर ये भी है कि बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर को इस ग्रैंड वेडिंग में बुलाया गया है. बात करें अनिल कपूर की तो उन्हें भी शादी का न्यौता नहीं मिला. बॉलीवुड की हर दुल्हन को सजाने वाले फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को शादी में बुलाया गया है. बताया जा रहा है वो वरुण की मां के रिश्तेदार है. इसलिए वो शादी में जा रहे हैं.  इनके साथ ही करण जौहर और शशांक खेतान को भी शादी में बुलाया गया है. वहीं इन सब में हैरानी वाली बात ये है कि इस शादी की गेस्ट लिस्ट में अभी तक बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य का नाम सामने नहीं आया है.


फिलहाल आपको बता दें कि ये सभी नाम सूत्रों द्वारा बताए गए है.  शादी की आधिकारिक गेस्ट लिस्ट अभी सामने नहीं आई है. बताते चलें कि वरूण और नताशा बचपन से एक-दूसके को जानते हैं. दोनों एक साथ स्कूल गए है. और अब पिछले कई साल से रिलेशनशिप में है.


ये भी पढ़ें -


वरुण-नताशा की शादी के लिए शाहरुख खान ने खोला अपना बंगला, शादी की रस्में आज से शुरू


कौन हैं नताशा दलाल, जानिए ब्रेकअप की अफवाहों से लेकर वरुण धवन से शादी करने तक सफर