जानें किस हाल में कहां जिंदगी गुज़ार रही हैं 70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस Rakhi, देखकर पहचान नहीं पाएंगे आप
एबीपी न्यूज़ | 15 Jan 2021 10:21 PM (IST)
राखी ने 1973 में मशहूर गीतकार गुलज़ार से शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक न चल सकी. और दोनों की राहें जुदां हो गईं. खास बात ये है कि आज तक दोनों ने एक दूसरे से तलाक नहीं लिया है और वो आपसी समझ से अलग ही रह रहे हैं.
70-80 के दशक में यूं तो कई एक्ट्रेसेस हुईं जिन्होंने अपने काम की बदौलत खूब नाम पाया. उनमें एक नाम राखी गुलज़ार(Rakhee Gulzar) का भी है. जिन्होंने कभी कभी, शर्मीली, लाल पत्थर, हीरा पन्ना, दूसरा आदमी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन आज वो कहां हैं क्या कर रही हैं क्या आप जानते हैं?सोशल मीडिया के दौर में उन सभी लोगों के बारे में जानना सबसे आसान है जो आज गुमनामी के दौर में रह रहे हैं. और आज राखी के बारे में भी पता चल चुका है कि वो कहां और किस हाल में जिंदगी जी रही हैं. फार्महाउस में रहती हैं राखीफिल्मों से पूरी तरह से दूर हो चुकीं राखी आज मुंबई से काफी दूर अपने फार्महाउस में रहती हैं. जहां उन्होंने गाय भैंसे भी पाली हुई हैं, और उन्हीं के बीच वो अपनी जिंदगी जी रही हैं. 73 साल की हो चुकीं राखी को आज पहचानना भी मुश्किल है. उम्र के साथ उनमें काफी बदलाव भी आ चुका है. गुलज़ार से हुई थी शादीराखी ने 1973 में मशहूर गीतकार गुलज़ार से शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक न चल सकी. और दोनों की राहें जुदां हो गईं. खास बात ये है कि आज तक दोनों ने एक दूसरे से तलाक नहीं लिया है और वो आपसी समझ से अलग ही रह रहे हैं. इनके रिश्ते में दरार के कई कारण हैं हालांकि खुलकर कभी भी इन दोनों ने अपने रिश्ते पर बात नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गुलज़ार का राखी के प्रति व्यवहार और राखी का गुलज़ार के न चाहते हुए भी फिल्मों में काम करना दोनों के रिश्ते में दरार का कारण बना. शादी के बाद कई फिल्मों में आईं थीं नज़रगुलज़ार ने राखी को शादी के बाद फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था. शुरुआत में राखी ने ये बात मानी भी लेकिन फिर उन्होंने काम करने की इच्छा जताई और काम किया भी. यही बात दोनों के बीच अनबान का कारण बनती चली गई. वहीं शादी के बाद राखी ने मेरे सजना, अंगारे, कभी कभी, दूसरा आदमी, कस्मे वादे, काला पत्थर, श्रीमान श्रीमती, ज़मीन आसमान के अलावा कई और भी फिल्मों में काम किया. ये भी पढ़ेंः बार-बार Priyanka Chopra के सामने खुद को shahid kapoor कहकर Ranbir kapoor ने किया इन्ट्रोड्यूस, तो प्रियंका ने ऐसे लिया बदला