बार-बार Priyanka Chopra के सामने खुद को shahid kapoor कहकर Ranbir kapoor ने किया इन्ट्रोड्यूस, तो प्रियंका ने ऐसे लिया बदला
एबीपी न्यूज़ | 15 Jan 2021 09:26 PM (IST)
ऐसा ही कुछ हुआ था चलते शो में जिसकी शुरुआत में रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) खुद को इंस्ट्रोड्यूस करते हैं. पहले प्रियंका खुद का नाम बताती हैं लेकिन जब बारी रणबीर की आती है तो वो खुद की जगह शाहिद कपूर का नाम ले लेते हैं
source - instagram
एक वक्त था जब प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) और शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) के रिलेशन के चर्चे खूब होते थे. दोनों ने कभी भी इस रिश्ते पर बात नहीं की लेकिन जब भी एक दूसरे के सामने एक दूसरे का नाम लिया जाता है तो चेहरे के रिएक्शन सब बयां कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था चलते शो में जिसकी शुरुआत में रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) खुद को इंस्ट्रोड्यूस करते हैं. पहले प्रियंका खुद का नाम बताती हैं लेकिन जब बारी रणबीर की आती है तो वो खुद की जगह शाहिद कपूर का नाम ले लेते हैं प्रियंका ने ऐसा दिया रिएक्शन वहीं जब प्रियंका शाहिद का नाम सुनती हैं तो हंसने लगती हैं. एक बार फिर दोनों इंट्रो देते हैं लेकिन मस्ती के मूड में रणबीर एक बार फिर करीना का नाम ले देते हैं. और इस बार प्रियंका रणबीर की टांग खींचने की तैयारी कर लेती हैं. तीसरी बार जब फिर से इंट्रो दिया जाता है तो प्रियंका खुद की जगह कैटरीना का नाम ले लेती हैं. वैसे तो ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो अपवोड हुई है जिसे खूब देखा जा रहा है. इन 2 फिल्मों में साथ आ चुके हैं नज़र प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर जब भी किसी भी इवेंट में साथ आते हैं तो खूब मस्ती करते हैं. दोनों साथ में 2 फिल्में भी कर चुके हैं. अंजाना अंजानी और बर्फी में ये नज़र आए थे. जिसमें से बर्फी सबसे ज्यादा हिट रही थी. इस फिल्म में रणबीर गूंगे लड़के के किरदार में थे. फिल्म में प्रियंका और रणबीर के अलावा इलियाना डिक्रूज़ भी थीं. जिन्हें भी खूब पसंद किया गया था. वहीं अब की बात करें तो प्रियंका हॉलीवुड मूवी टेक्स्ट फॉर यू की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं तो वहीं रणबीर कपूर भी ब्रह्मास्त्र में गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ नज़र आने वाले हैं. ये भी पढ़े ः Kapil Sharma Show में Sunny Leone ने पंजाबी में साथ बैठे पति को छोड़ किस को बेहतर बताया?