Malaika Divorce: अरबाज़ खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा थीं खुश तो बेटे ने कही थी ये बड़ी बात!
ABP Live | Taruna | 07 Jan 2022 06:32 AM (IST)
Malaika Arora Divorce: शादी के 19 साल बाद 2017 में लगभग सभी को चौंकाते हुए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) ने तलाक ले लिया था.
मलाइका अरोड़ा, अरबाज़ खान, अरहान खान
Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce: फिटनेस फ्रीक और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी एक्टिंग से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रही हैं. मलाइका इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सीरियस रिलेशन में हैं और दोनों ही स्टार्स को अक्सर साथ साथ देखा भी जाता है. अपने इस रिश्ते को लेकर अर्जुन और मलाइका बिल्कुल बेबाक हैं और इन्होंने इसे किसी से छिपाया नहीं है.
बहरहाल, हम आज आपको मलाइका के अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) से तलाक और इस पर उनके बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) के रिएक्शन के बारे में बताएंगे. मलाइका अरोड़ा की शादी अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) से साल 1998 में हुई थी.
इस शादी के बाद इनके घर अरहान खान का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 19 साल बाद 2017 में लगभग सभी को चौंकाते हुए मलाइका और अरबाज़ खान ने तलाक ले लिया था. मलाइका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके और अरबाज़ के तलाक की खबर पर बेटे अरहान ने कैसे रिएक्ट किया था. मलाइका कहती हैं कि, ‘मैं अपने बच्चे को एक ऐसे माहौल में देखना चाहती थी जो कि खुशनुमा हो, ना कि वहां तनाव और लड़ाई झगड़ा देखने को मिले’. एक्ट्रेस के अनुसार, समय के साथ अरहान इस बात को समझ चुका था कि हम दोनों (मलाइका और अरबाज़) साथ रहने के बजाय अलग-अलग रहकर ज्यादा बेहतर और अच्छे इंसान होते हैं.
मलाइका की मानें तो तलाक के बाद एक बार उनके बेटे ने कहा था, ‘मां आपको खुश और मुस्कुराता हुआ देखकर अच्छा लगता है’. आपको बता दें कि अरहान की कस्टडी मलाइका के पास ही है. फिलहाल अरहान देश से बाहर हायर स्टडीज के लिए गए हुए हैं. वहीं, बात यदि अरबाज़ खान की करें तो वो भी इनदिनों इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को डेट कर रहे हैं.