Kissa-E-Bollywood: मधुबाला बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री रही जिसकी हंसी की एक झलक देखने के लिए सिनेमा हॉल के बाहर दर्शकों की भीड़ जमा हो जाती थी. उनके दिल में सुराख था. इस बीमारी का उस वक्त कोई इलाज नहीं था. मधुबाला जीना चाहती थीं और फिल्मों में भी अभी और काम करना चाहती थी, लेकिन उनकी ये ख्वाहिश पूरी न हो सकी. दिल की इस लाइलाज बीमारी ने उन्हें हमेशा के लिए खामोश कर दिया था. मधुबाला की खूबसूरती और उनकी जिंदादिली की मिसाल आज भी दी जाती है. आइए जानते हैं मधुबाला के जीवन से जुड़ी पांच खास बातें


मधुबाला को देख कर राजकपूर ने जब कही ये बात


शोमैन राज कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत मधुबाला के साथ ही की थी. जब राजकपूर ने मधुबाला को पहली बार देखा तो वे देखते ही रह गए. मधुबाला की सुंदरता को देखकर एक बार राजकपूर ने कहा कि लगता है कि ईश्वर ने खुद अपने हाथों से तराशा है.


मधुबाला को कहा जाता है बॉलीवुड की वीनस


मधुबाला को बॉलीवुड की 'वीनस' कहा जाता है. मधुबाला एक बिंदास एक्ट्रेस थीं. उनके बारे में कहा जाता था कि मधुबाला ने अगर हंसाना शुरू कर दिया तो उन्हें रोकना मुश्किल होता था. उनकी हंसने की इस आदत की वजह से कई बार डायरेक्टर उनकी डांट भी लगा दिया करते थे. फिल्म के सेट पर जब वे आती थी तो हर किसी के चेहरे पर खुशी आ जाती थी. उनमें एक अलग आकर्षण था जिसमें लोग कैद हो जाते थे.


दिलीप कुमार ने जब मधुबाला के खिलाफ कोर्ट में दी गवाही


ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार और मधुबाला के अफयेर के किस्से बहुत चर्चा में रहे. मधुबाला ने उन्हें फिल्म 'ज्वार भाटा' में देखा था. यह फिल्म दिलीप कुमार की पहली फिल्म थी. कहते हैं कि दिलीप कुमार भी मधुबाला को चाहते थे. लेकिन एक घटना ने इन दोनों के बीच ऐसी खाई पैदा कर दी जिसे कभी भरा नहीं जा सका. दिलीप कुमार को लेकर बीआर चोपड़ा फिल्म 'नया दौर' बना रहे थे. इस फिल्म के लिए उन्होंने मधुबाला को साइन किया. लेकिन जब मधुबाला के पिता को पता चला कि मधुबाला को फिल्म की शूटिंग के लिए आउटडोर भी जाना पड़ेगा तो उन्होंने इंकार दिया. बीआर चोपड़ा ने कोर्ट में मधुबाला के खिलाफ केस दायर कर दिया क्योंकि मधुबाला फिल्म साइन कर चुकी थीं. कोर्ट में दिलीप कुमार की भी गवाही हुई. दिलीप कुमार ने वही कहा जो एग्रीमेंट में तय था. इसके बाद दोनों में दूरियां बढ़ गई.


'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लेकर बोले आयुष्मान, अहम लेकिन मजेदार है फिल्म


कई एक्टर करना चाहते थे शादी


मधुबाला का नाम अपने जमाने के कई बड़े एक्टरों के साथ नाम जोड़ा गया. लेकिन खुद मधुबाला दिलीप कुमार से शादी करना चाहती थी, उनकी ये इच्छा कभी पूरी नहीं हो सकी.


किशोर कुमार ने थामा मधुबाला का दामन


दिल में छेद होने के कारण उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी. मधुबाला को इस बीमारी का पता तब चला जब उन्हें फिल्म मुगल-ए- आजम के सेट पर खून की उल्टी हुई. डाक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनके दिल में छेद है. जब यह बात पता चली तो बॉलीवुड सकते में आ गया. मधुबाला पहले से ही अवसाद से पीड़ित थीं क्योंकि दिलीप कुमार से उनका ब्रेकअप हो चुका था. ऐसे में उन्हें सहारा दिया किशोर कुमार ने. उनकी बीमारी के बारे में जानने के बाद भी किशोर कुमार ने उनके साथ शादी की और बीमारी के इलाज के लिए उन्हें लंदन भी ले गए. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. जिंदगी और मौत की जंग में मौत जीत गई. 23 फरवरी 1969 को मधुबाला ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.


पत्नी किरण नहीं बल्कि आमिर खान ने करीना कपूर को विश किया Valentines Day, जताई रोमांस करने की ख्वाहिश