बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर कैंसर से पीड़ित हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. किरण की बीमारी को लेकर अनुपम खेर ने ट्विटर पर बेहद इमोशनल वीडियो शेयर किया है. वीडियो के माध्यम से अनुपम ने अपनी पत्नी के लिए दुआएं मांगी हैं. साथ ही उन सभी लोगों को शुक्रिया कहा है, जो किरण के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. बता दें कि किरण लंबे समय से फिल्मों से भी दूर चल रही हैं.


वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कहा, "प्यार दोस्तों, इस मुश्किल घड़ी में आप सबने जो मेरा और किरण का साथ दिया है, इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं. उम्मीद है कि किरण जल्द जल्द से जल्द इस गंभीर बीमारी से बाहर निकल आएंगी और हमारे बीच होंगी. किरण के लिए प्रार्थना के लिए अब सभी का धन्यवाद." अनुपम खेर के इस पोस्ट पर कई फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं." एक और यूजर ने लिखा, "भगवान ने उन्हें लंबी आयु दें." एक यूजर ने अनुपम खेर की तारीफ करते हुए लिखा, "ये देखकर अच्छा लगा कि आप इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ हैं."





मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा इलाज 


पिछले साल नवंबर के महीने में किरण को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस दौरान उन्हें हल्की चोट आई थी. जांच में पाया गया कि उन्हें कैंसर है. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई लाया गया. कोकिलाबेन अस्पताल में उनका काफी वक्त तक इलाज चला. हालांकि, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है लेकिन उनका इलाज अब भी जारी है.


ये भी पढ़ें-


बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ वायरल हो रही हैं आमिर खान की बेटी की तस्वीरें


बॉलीवुड एक्ट्रेस पर साधा कंगना ने निशाना, पूछा- क्यों नहीं देतीं मेरा साथ?