बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म थलाइवी को लेकर काफी बिजी हैं, लेकिन इस बीच वह ट्विटर पर भी अपनी बेबाक राय देती रहती हैं. अब एक बार फिर कंगना ने नया ट्वीट किया है और इसमें उन्होंने कोई सलाह नहीं दी है बल्कि एक सवाल उठाया है.


कंगना ने सवाल उठाया है कि बॉलीवुड में कोई एक अभिनेत्री ऐसी नहीं है जिसका उन्होंने साथ नहीं दिया, लेकिन उनके समर्थन में उनमें से कोई भी आगे नहीं आई, ऐसा क्यों? कंगना के इस ट्वीट को कई लोग सवाल उठा रहे हैं तो कई इसका विरोध भी कर रहे हैं.

कंगना ने ट्वीट किया, 'इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड की कोई एक अभिनेत्री भी ऐसी नहीं है जिसका मैंने समर्थन नहीं किया, लेकिन उनमें से किसी एक ने भी मेरा समर्थन और साथ नहीं दिया, क्या आपने कभी सोचा कि ऐसा क्यों है? वह मेरी बारी में एक जैसी क्यों हो जाती हैं? मुझे लेकर ऐसी साजिश क्यों? सोचो जरा.'


दरअसल कंगना के फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कंगना सभी अभिनेत्रियों की शानदार अभिनय के लिए तारीफ कर रही हैं. इसमें कंगना आलिया भट्ट, करीना कपूर से लेकर अनुष्का और कटरीना तक की तारीफ करती हैं और इस ट्वीट में सवाल किया गया था कि कोई कंगना की तारीफ क्यों नहीं करता? जिसके जवाब में कंगना ने एक ट्वीट किया था.

ये भी पढ़ें-

ब्लड कैंसर से पीड़ित किरण खेर, सितारों ने की जल्द ठीक होने की कामना

पॉपुलर सिंगर्स की वाइफ जो सुंदरता में करती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस को फेल