Highest Paid K Dramas Actors: दर्शकों के बीच इन दिनों कोरियन ड्रामा का गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. फिर बात चाहे कोरिया वेब सीरीज, फिल्मों की करें या कोरियन म्यूजिक की, भारत में इसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. वहीं क्या आपको पता है दुनिया भर में पॉपुलर हो चुके ये के-ड्रामा एक्टर्स मोटी रकम वसूलते हैं. जी हां, पॉपुलैरिटी के साथ-साथ कमाई के मामले में भी के-ड्रामा एक्टर्स टॉप पर हैं. तो चलिए जानते हैं इनके नेटवर्थ के बारे में....


Lee Min Ho
ली मिन-हो की कोरिया में बेहद पॉपुलर हैं. वहीं भारत में अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी है. इन्हें कोरिया का शाहरुख खान भी कहा जाता है. वहीं  कमाई के मामले में भी टॉप पर हैं. इनकी नेटवर्थ की बात करें 215.63 है. तो ली मिन-हो एक एपिसोड का 66 लाख लेते हैं. 


Song Joong Ki
सॉन्ग जूंग की भी काफी फेमस है. 35 साल के इस एक्टर को हर एपिसोड के लिए 170,000 यूएस डॉलर्स यानी एक करोड़ 32 लाख भारतीय रुपये तक दिए गए थे. वहीं इनकी नेवर्थ 199 करोड़ रुपये है.


Kim Soo Hyun
किम सू-ह्यून पूरी दुनिया में काफी मशहूर हैं. इसकी के साथ इनका नाम सबसे हाइएस्ट पेड एक्टर्स में इनका नाम शुमार है. रिपोर्ट के मुताबिक, किम अपने हर एपिसोड के लिए करीब 3 करोड़ रुपये वसूलते हैं. वहीं इनकी नेटवर्थ 970 कोरड़ रुपये है. 


Hyun Bin
ह्यून बिन अपने जेनरेशन के सबसे हाइएस्ट पेड एक्टर माने जाते हैं. वहीं इनकी कमाई की बात करें तो एक एपिसोड के लिए करीब 88 लाख रुपये लेते हैं. वही इनकी नेटवर्थ 174 करोड़ रुपये है. 


Lee Jung Jae
ये भी कोरिया के साथ साथ भारत में काफी मशहूर हैं. Lee Jung Jae की कमाई की बात करें इनकी नेटवर्थ 99.5 करोड़ रुपये हैं. वहीं एक एपिसोड का ये 2 करोड़ रुपये वसूलते हैं. 


ये भी पढ़ें: Fighter के स्टार्स Hrithik- Deepika ने पूरी टीम के साथ इंडियन एयरफोर्स को दिया ट्रिब्यूट! लिखा- 'वे गर्व के साथ आसमान में उड़ान भरते हैं'