अमेरिकी एक्ट्रेस किम कार्दशियन और उनके पति कान्ये वेस्ट के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मीडिया की रिपोर्ट्स के माने तो दोनों जल्द तलाक ले सकते हैं.


खबरों के मुताबिक दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है. हालांकि अब तक दोनों ने तलाक के लिए अर्जी नहीं दी है. बताया जा रहा है कि किम और कान्ये पिछले कई दिनों से अलग-अलग रह रहे हैं. हालांकि अपने बच्चों के खातिर वे कई बार साथ भी नजर आए हैं.


सूत्रों के मुताबिक किम और कान्ये ने अब तक तलाक की अर्जी इसलिए नहीं दी है क्योंकि दोनों फिलहाल अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बातचीत कर रहे हैं.


खबरों की मानें तो किम कार्दशियन यह सोच रही हैं कि आखिर उनके बच्चों के लिए क्या फैसला सही रहेगा. हालांकि वह कान्ये का ख्याल रखने का इरादा रखती हैं लेकिन तलाक का मन बना चुकी हैं. वह फिलहाल अपने बच्चों के भविष्य के बारे में विचार कर रही हैं और उसके मुताबिक ही कुछ निर्णय लेंगी.


यह भी कहा जा रहा है कि 2020 के आखिरी महीनों से दोनों के बीच अनबन शुरू हुई और एक मौका ऐसा भी आया जब किम ने कान्ये को तुरंत तलाक देने का फैसला कर लिया था लेकिन अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए वह रुक गईं. गौरतलब है कि किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट ने 2014 में शादी की थी. किम इससे पहले भी दो बार शादी कर चुकी थीं.


पिछले साल जुलाई में किम कार्दशियन ने पहली बार सार्वजिक तौर पर कान्ये वेस्ट के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा था कि यह खराब अनुभव है और पीड़ादायक है.


यह भी पढ़ें:


भांजे आहिल ने छीना मामा Salman Khan के मुंह से निवाला! किया ऐसा मज़ाक, वीडियो देख लोटपोट हो जाएंगे आप