द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के सेट पर कलाकार दूसरों का मज़ाक तो उड़ाते ही हैं लेकिन एक दूसरे पर भी जमकर कमेंट करते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में भी देखने को मिला. जब कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) पर ऐसा कमेंट किया कि गेस्ट की हंसी नहीं रुकी और कृष्णा की बोलती बंद हो गई.


गोविंदा का नाम लेकर उड़ाया मज़ाक


कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने एक्ट के दौरान कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) पर ऐसा कमेंट किया कि सुनकर हर कोई लोटपोट हो गया. तो वहीं कृष्णा के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला. इस एपिसोड में कुली नंबर 1 की स्टार कास्ट पहुंची थी. सारा अली खान और वरुण धवन स्टेज पर मौजूद थे. एक एक्ट के दौरान कृष्णा जहां धरमवीर फिल्म के धरम बनकर आए तो वहीं कीकू शारदा जीत फिल्म के सनी देओल वाले गेटअप में दिखे. तभी कीकू शारदा गोविंदा की आवाज़ में कुछ बोलते हैं तो कृष्णा कहते हैं कि ‘चीची ऐसे बात नहीं करते’. वहीं बिना देर किए कीकू भी फौरन कमेंट करते हुए कहते हैं ‘ची ची तो आपसे बात ही नहीं करते’. बस फिर क्या था कृष्णा की बोलती बंद हो गई.


मामा - भांजे में है विवाद



आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से गोविंदा और कृष्णा में कुछ विवाद चल रहा है और अब ये विवाद खुलकर सबके सामने दिखाई भी देने लगा है. कुछ समय पहले ही गोविंदा कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. और इस दौरान कृष्णा ने परफॉर्म करने से इंकार कर दिया था. इसके पीछे कारण ये था कि जब पिछली बार गोविंदा पत्नी सुनीता के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे तो सुनीता ने कृष्णा के एक्ट को कैंसिल करवा दिया था. और कृष्णा परफॉर्म नहीं कर सके थे. इस बार कृष्णा ने खुद ही इंकार कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच की दरार अब खुलकर दिखाई देने लगी है. 


इस हफ्ते शो में पहुंचेंगे अनिल कपूर


वहीं इस हफ्ते वीकेंड में द कपिल शर्मा शो में अनिल कपूर बतौर गेस्ट पहुंचेंगे. और शो पर होगी जमकर मस्ती. इस दौरान शो में नए साल का जश्न मनाया जाएगा. सेट पर कितनी मस्ती होने वाली है इसकी झलक हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो वीडियो में साफ नज़र आ रही है. 






ये भी पढ़ें : नॉर्वे बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल में Humanitarian Award 2020 से सम्मानित होंगे Sonu Sood, 30 दिसंबर को होगा वर्चुअल समारोह