एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का 31 जुलाई को बर्थडे है, इस ख़ास मौके पर एक्ट्रेस को ना सिर्फ उनके फैन्स से बल्कि इंडस्ट्री के दोस्तों से भी ढ़ेरों बधाइयां मिल रही हैं. इस बीच कियारा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते, केक काटते और दोस्तों के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. जिस वीडियो को कियारा ने शेयर किया है उसकी एक और ख़ास बात ये है कि इस वीडियो में एक जगह उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) भी नज़र आ रहे हैं. हालांकि वह चंद सेकंड के लिए ही इसमें दिखाई दिए हैं.
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा और सिद्धार्थ इस समय एक सीरिय, रिलेशन में हैं. हालांकि, ना तो सिद्धार्थ और ना ही कियारा ने कभी खुलकर अपने रिलेशन पर कभी कुछ कहा है. आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणी फिल्म ‘शेरशाह’ में भी नज़र आने वाली हैं. यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ ने जहां शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाया है. वहीं कियारा कैप्टन बत्रा की गर्लफ्रेंड रहीं डिंपल चीमा के किरदार में दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें:
Sudesh Lehri ने देखा है बेहद गरीबी का दौर, टी स्टॉल पर करते थे काम, कभी नमक-रोटी खाकर काटे थे दिन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: देखिए 13 साल में कितनी बदल गई शो की स्टारकास्ट