Khesari Lal Yadav Amrapali Dubey New Bhojpuri Song Saree Ke Palet: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'आशिकी' जल्द ही पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. इससे पहले फिल्म का नया गाना 'साड़ी के पलेट' Saree Ke Palet रिलीज हो गया है. 


भोजपुरी सॉन्ग आशिकी का न्यू सॉन्ग 'साड़ी के पलेट' Saree Ke Palet बेहद धमाकेदार है. इस गाने में खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे काफी रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं. इस लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग आम्रपाली दुबे जहां रेड कलर का साड़ी पहने देसी लुक में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी और खेसारी लाल भी डिजाइनर कुर्ता पायजामा पहने दिख रहे हैं. खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के इस भोजपुरी गाने ने रिलीज के साथ ही तहलका मचाना शुरू कर दिया है.


खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के इस लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग 'साड़ी के पलेट' को खुद खेसारी लाल ने अपनी आवाज दी है और शिल्पी राज ने उनका साथ दिया है. इस भोजपुरी सॉन्ग को राकेश त्रिपाठी ने लिखा है, वहीं गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने दिए है. आम्रपाली दुबे के इस लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग वीडियो को कोरियोग्राफ आर.आर. प्रिंस ने किया है.



बता दें कि भोजपुरी फिल्म आशिकी में लीड कलाकार के तौर पर खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, श्रुति राव, कुणाल सिंह, प्रीति सिंह, प्रकाश जैस, पप्पू यादव नजर आएंगे. कहानी खेसारी लाल यादव की है और जैसा की नाम है फिल्म की कहानी में खेसारी और आम्रपाली दुबे के प्यार और रोमांस का तड़का दर्शकों को भरपूर देखने को मिलेगा.


Bharti Singh Transformation: 37 साल की उम्र में सिर्फ एक तरीका अपनाकर भारती ने बदला अपना रूप


Upcoming Movies Releasing in Feb 2022 : 'बधाई दो' से 'गंगूबाई काठियावाड़ी' तक इस महीने रिलीज़ होंगी ये धमाकेदार फिल्में