Bharti Singh Transformation: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले भारती 91 किलों की हुआ करती थीं, लेकिन उन्होंने अपना 15 किलो वजन कम करके हर किसी को हैरान कर दिया था. भारती (Bharti Singh) के ट्रांसफॉर्मेंशन पर नज़र डालें तो कॉमेडियन ने ना सिर्फ वजन कम किया था बल्कि उन्होंने अपनी ग्रूमिंग पर भी फोकस किया है.






आपको बता दें कि भारती सिंह ने सिर्फ 6 महीनों में ही अपना 15 किलो वेट कम कर लिया था. भारती ने अपना वजन 91 किलो से 76 किलो तक कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह ने इंटरम‍िटेंट फास्‍ट‍िंग करके अपना वजन कम किया था. हालांकि, भारती सिंह की वेट लॉस जर्नी में उनके पति  हर्ष का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने हमेशा एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है. 






वहीं, अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भारती सिंह ने एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने बताया था कि, सिर्फ अपनी डाइट पर कंट्रोल करके उन्होंने वेट कम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह शाम के 7 बजे के बाद और अगले दिन दोपहर 12 बजे तक कुछ भी नहीं खाती थीं. वहीं, इन दिनों भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी टाइम को एंजॉय कर रही हैं. बहुत जल्द भारती और हर्ष के घर खुशखबरी आने वाली है, जिसका उनके फैंस भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. 
 
यह भी पढ़ेंः


Pran ने मुश्किल वक्त में दिया था Raj Kapoor का साथ, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बिगड़ गई बात


Amitabh Bachchan: इन 4 बड़े एक्टरों ने रिजेक्ट कर दी थी सुपरहिट फिल्म 'जंजीर', फिर ऐसे बदली अमिताभ की किस्मत