Vishal Aditya Singh Abort the Finale Task: खतरों के खिलाड़ी 11 के फिनाले (Khatron Ke Khiladi 11 Finale) में पहुंचे थे तीन फाइनलिस्ट... अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) और दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और तीनों ने टास्क को जीतने में अपनी पूरी कोशिश लगा दी. सबसे पहले गए विशाल आदित्य सिंह, अर्जुन बिजलानी और आखिर में दिव्यांका त्रिपाठी. लेकिन कहीं कुछ गड़बड़ हो गई और चाहकर भी विशाल आदित्य सिंह फिनाले टास्क को पूरा नहीं कर सके और उन्होंने बीच में ही टास्क को अबॉर्ट कर दिया. ये पहली बार था जब किसी ने फिनाले में पहुंचकर अबॉर्ट किया था.


विशाल के साथ हुई ये गड़बड़
पहली गड़बड़ तो यही हो गई कि ये वॉटर टास्क था और विशाल स्विमिंग नहीं जानते थे. लेकिन फिर भी उन्होंने इस टास्क को करने में हिम्मत दिखाई. उन्होंने टास्क शुरू किया और बोट से झील के बीचों बीच जा पहुंचे जिसके बाद इनकी बोट को चॉपर हवा में लेकर उड़ता और दूसरी लोकेशन पर जाकर इन्हें पानी में कूदना था. विशाल पानी में कूद तो गए लेकिन स्विमिंग के दौरान उन्हें काफी दिक्कत आने लगी. उन्हें तैरते हुए एक जलते हुए घर तक जाना था. लेकिन वो पहुंच न सके. इस बीच रोहित शेट्टी ने उन्हें मोटिवेट करने की काफी कोशिश की लेकिन विशाल ने अबॉर्ट करने का फैसला कर लिया और वो फिनाले से उसी वक्त बाहर हो गए. 


अर्जुन बिजलानी ने लगा दी पूरी ताकत
वहीं इस टास्क को अर्जुन बिजलानी ने शानदार तरीके से निभाया. अर्जुन ने शुरुआत से लेकर अंत तक हिम्मत बिल्कुल नहीं छोड़ी और टास्क को पूरा करने के बाद ही थमे. इस दौरान वो काफी थक गए लेकिन जीतने के बाद ही उन्होंने राहत की सांस ली. वहीं इसके बाद बारी आई दिव्यांका त्रिपाठी की. जिन्होंने हर बार की तरह इस बार भी खुद को साबित किया और अपनी पूरी ताकत से इस मुश्किल टास्क को पूरा किया. इस टास्क में शारीरिक मेहनत ज्यादा थी लेकिन दिव्यांका ने अर्जुन को कड़ी टक्कर दी.


ये भी पढ़ेंः Khatron Ke Khiladi 11 Winner: Arjun Bijlani ने जीता KKK11, Divyanka Tripathi को हरा मारी बाजी