दर्शकों के मनोरंजन के लिए खतरों के खिलाड़ी का सीजन 11 (Khatron ke khiladi 11) जल्द ही आने वाला है. शो में हिस्सा लेने वाले सभी कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट साझा करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. खेल शुरू होने से पहले सभी कंटेस्टेंट मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है, जिसमें वो बीच पर रेड वाइन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने एक खूबसूरत साड़ी में केपटाउन फोटोशूट करवाया.



आपको बता दें, जब दिव्यंका त्रिपाठी की ये खूबसूरत फोटोज बिग बॉस 14 के एक्स कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला खीचते हुए दिखाई दिए. ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर देखी जा रही हैं. दरअसल केपटाउन में मस्ती करते हुए सिंगर आस्था गिल ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. जिसमें दिव्यंका आस्था के गाए हुए गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें, आस्था ने ही शाहरुख खान का सबसे फेमस गाना सुरज हुआ मध्म गाया है. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. फैन्स के इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.



वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनव शुक्ला सभी कंटेस्टेंट की फोटो क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, खतरों के खिलाड़ी 11 के इस सीजन में बिग बॉस के तीन कंटेस्टेंट दिखाई देने वाले है. इस सीजन में राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला ने हिस्सा लिया है. साथ ही दिव्यंका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, आस्था गिल और अन्य खिलाड़ियों को भी देखा जाएगा.