Shahrukh Khan Insulted: टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का नाम लेते ही दिमाग में बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की छवि उभर आती है. अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं. एक सीजन को छोड़कर लगभग हर सीजन में अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति के तीसरे सीजन को सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था. शाहरुख खान ने इस सीजन की शुरुआत काफी दमदार तरीके से की और उन्होंने अपने स्तर पर कई नए प्रयोग करने का फैसला किया. शाहरुख खान द्वारा किए गए प्रयोगों में से एक यह भी था कि विजेता प्रतियोगी शाहरुख खान को गले लगाएगा.

शाहरुख खान ने कहा था कि 'मैं खेल छोड़ना चाहता हूं' कहने के बजाय, प्रतियोगी को यह कहना चाहिए कि 'मैं शाहरुख को गले लगाना चाहता हूं.' इसके बाद वो कंटेस्टेंट वहां से विनिंग अमाउंट लेकर जा सकता था. पासा उल्टा हो गया जब अर्चना शर्मा नाम की एक महिला प्रोफेसर हॉटसीट पर बैठ गईं तो उन्होंने एक के बाद एक कई बार शाहरुख खान का अपमान किया. काफी वायरल हुए इस एपिसोड में बातचीत के दौरान अर्चना ने शाहरुख खान से साफ कह दिया कि उनकी एक्टिंग शम्मी कपूर से प्रेरित हैं. अर्चना शर्मा यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने गेम छोड़ने की बात पर साफ कह दिया कि उन्हें शाहरुख खान को गले लगाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. इसके बाद शाहरुख खान ने इस मामले को काफी मजबूती से संभाला और बदला भी लिया.

शाहरुख खान ने अर्चना से कहा, 'क्या आपको बुरा नहीं लगेगा अगर मैं जाकर यह चेक आपकी मां को दे दूं? क्योंकि उन्हें मुझे गले लगाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके बाद शाहरुख खान ने जाकर अर्चना की मां को चेक सौंपा.

Bigg Boss से लेकर KBC तक, इन टेलीविजन शो को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स ने लिया Fake Story का सहारा

Deepika Padukone Depression: Amitabh Bachchan के सामने बोल पड़ीं Deepika Padukone, 'एक समय मेरी जीने की इच्छा खत्म हो गई थी'