टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में गुरुवार को कंटेस्टेंट किरण बाजपेयी ने शानदार खेल खेला. सबसे खास बात यह रही रही 1 करोड़ के सवाल का जवाब उन्हें पता था लेकिन वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी. इसलिए किरण ने क्विट करने का फैसला किया और 50 लाख रुपये की धनराशि जीतकर गईं.


1 करोड़ के लिए किरण से पूछा गया कि इरा रेमसेन के साथ सैकरिन नामक कृत्रिम स्वीटनर का आविष्कार किसने किया था? इसके उत्तर में चार ऑप्शन- कॉन्स्टन्टिन फालबर्ग, वॉलेस कैरोथर्स, जोसाया बिल्लर्ड गिब्स, थॉमस मार्टिन लाउरी- में से एक चुनना था.


इस सवाल का सही जवाब कॉन्स्टन्टिन फालबर्ग था. लेकिन किरण ने इस प्रश्न को खेलने का रिस्क नहीं लिया 50 लाख रुपये जीतने के बाद क्विट कर लिया. हालांकि बाद में उन्होंने इसी सवाल को लॉक करवाया. इस तरह वह 1 करोड़ जीतते जीतते रह गई.


किरण फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंची थीं. हॉट सीट पर पहुंच कर उन्होंने बताया कि वह अमिताभ बच्चन को अपना भाई मानती हैं. किरण अमिताभ के लिए राखी भी लेकर आई थीं. किरण ने यह भी बताया कि उन्होंने कैंसर को मात दी है.


बता दें कि इससे पहले केबीसी 12 की हॉट सीट पर चार महिला कंटेस्टेंट्स ने एक करोड़ रुपए की रकम को अपने नाम किया है. इससे पहले एक डॉ. नेशा शाह, शिक्षिका अनूपा दास, एक कम्युनिकेशन मैनेजर नाजिया नसीम और आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा ने रियलिटी शो में 1 करोड़ रुपये जीते थे.


यह भी पढ़ें:


Army Day पर सेना के जवानों के साथ Akshay Kumar ने खेला वॉलीबॉल, देखें वीडियो