Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding LIVE: कैटरीना-विक्की की शादी के बाद आई पहली तस्वीर सामने, Katrina लाल चूड़े और कलीरे में लगीं सबसे प्यारी दुल्हन

Katrina Vicky Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) अब मिस्टर एंड मिसेज बन गए हैं. सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों ने सात फेरे लिए.

ABP Live Last Updated: 09 Dec 2021 08:50 PM
विक्की-कैटरीना का रोमांस तस्वीरों में झलका, देखें Vicky-Katrina की नई फोटोज

विक्की-कैटरीना ने आज सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज रिजोर्ट में सात फेरे ले लिए हैं. 

विक्की-कैटरीना की शादी की तस्वीरें देख कहेंगे Wow

विक्की कौशल ने कैटरीना के संग सात फेरे लेते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

विक्की कौशल और कैटरीना की शादी से रोमांटिक फोटो

कैटरीना कैफ औऱ विक्की कौशल की शादी को एक्टर ने ऑफिशियल कर दिया है. विक्की ने सोशल मीडिया पर कैट-विक वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं. 

कैटरीना-विक्की की शादी के बाद पहली तस्वीरें आई सामने, लाल चूड़े में कैटरीना लगीं सबसे प्यारी दुल्हन

विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. कैटरीना कैफ और विक्की की तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. कैटरीना लाल जोड़े में बेहद सुंदर दिख रही हैं.

विक्की-कैटरीना की रिसेप्शन पार्टी शुरू

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की रस्में पूरी हो गई हैं. कैटरीना और विक्की की शादी के बाद धमाकेदार रिसेप्शन पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फोर्ट के बाहर मौजूद मीडिया में लड्डू भी बांटे गए हैं.

क्रीम कलर की शेरवानी में दिखे दूल्हे राजा Vicky Kaushal

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सात फेरे लेकर साथ रहने के वादे कर लिए हैं. कैटरीना और विक्की की शादी के बाद की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. विक्की क्रीम कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं. 

लाल सुर्ख जोड़े में दिखीं कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ की शादी के बाद पहली तस्वीर सामने आ गई है. कैटरीना कैफ लाल सुर्ख जोड़े में बेहद सुदंर दिख रही हैं. 


 

विक्की कैटरीना की हुई शादी ! कैटरीना ने लाल जोड़ा तो विक्की ने पहनी क्रीम शेरवानी

सूत्रों के मुताबिक कैटरीना और विक्की कौशल की शादी हो गई है. कैटरीना ने अपने खास दिन पर लाल रंग का जोड़ा पहना है. वहीं विक्की ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है.

हिंदू रीति-रिवाजों से कैटरीना-विक्की की शादी हुई !

सूत्रों के मुताबिक कैटरीना-विक्की के सिक्स सेंसज फोर्ट में हिंदू रीति-रिवाजों से फेरे हो गए हैं. दोनों ने साथ रहने का वादा कर लिया है.

Vicky-Katrina की शादी हुई, 'सात फेरे' लेकर साथ रहने की कस्में खाईं

सूत्रों के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी हो गई है. शादी और फेरों की रस्में खत्म हो गई हैं. विक्की-कैटरीना ने सिक्स सेंसेज फोर्ट में प्यार की कस्में खाते हुए हमेशा साथ रहने का वादा किया है.

विक्की-कैटरीना हुए एक-दूजे के, सात फेरे लेकर खाई जोड़े ने खाई साथ रहने की कस्में

सूत्रों के मुताबिक कैटरीना और विक्की की शादी के फेरे और तमाम विधियां 10 मिनट पहले खत्म हुईं. दोनों परिणय सूत्र में बंधे. 

Vicky-Katrina ने मेहंदी के फंक्शन में पहने सेम कलर के आउटफिट्स

सूत्रों के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने मेहंदी फंक्शन के दौरान सेम कलर के आउटफिट्स पहने थे. कैटरीना ने मैरून रंग की ड्रेस पहनी थी और विक्की ने उसी रंग का कुर्ता पहना था. कपल ने फंक्शन के लिए ट्विनिंग की थी.

विक्की कौशल ने इस कलर की पहनी है शेरवानी

सूत्रों के मुताबिक विक्की कौशल ने लाइट पिंक कलर की शेरवानी पहनी है. विक्की कौशल विंटेज कार में बैठकर बारात के साथ पहुंचे हैं.

विक्की-कैटरीना फूलों से सजे मंडप में लेंगे फेरे !

सिक्स सेंसेज फोर्ट के मर्दाना महल के सामने के ओपन गार्डन में शाही अंदाज में विक्की-कैटरीना की शादी का मंडप सजाया गया है. विक्की-कैटरीना की शादी का मंडर फूलों से सजाया गया है.

विक्की-कैटरीना की शादी में बरातियों ने जोधपुर से आई खास पगड़ी पहनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में बरातियों और घरातियों ने जोधपुर से आई खास पगड़ी पहनी है.

विक्की-कैटरीना की वेडिंग ड्रेस का लुक आया सामने, यहां जानें

सूत्रों के अनुसार कैटरीना कैफ ने लाल रंग का जोड़ा और विक्की कौशल ने लाल रंग का साफ़ा और सफेद रंग की शेरवानी पहनी हुई है. सिक्स सेंसेज फोर्ट में विक्की-कैटरीना प्यार की कस्में खाएंगे. 

विक्की की बारात दुल्हनिया को लेने पहुंची, पापा कौशल ने परिवार से कराया इंट्रोडक्शन

घरातियों और बारातियों में मिलणी (मिलन) का कार्यक्रम भी हुआ. दूल्हे राजा विक्की के पापा शाम कौशल ने परिवार का परिचय करवाया.

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की रस्में 10 मिनट में शुरू होंगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के शादी रस्मों की शुरुआत 10 मिनट में होगी. कम‌ से कम दो घंटे तक शादी और फेरों की की रस्में चलेंगी.

विक्की कौशल विंटेज कार में कटरीना कैफ के पास बारात लेकर पहुंचे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल विंटेज कार में बैठकर दुल्हनिया कैटरीना कैफ के पास बारात लेकर पहुंच गए हैं. 

विक्की-कैटरीना के लिए मंदिर में हुई पूजा, पुजारी सिक्स सेंसेज फोर्ट में जाकर Vicky-Katrina को देंगे प्रसाद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के लिए मंदिर में पूजा हुई. मंदिर में पूजा के बाद पंडित रिजोर्ट जाकर विक्की-कैटरीना को प्रसाद देंगे.

कैटरीना-विक्की शादी के बाद साथ करेंगे फिल्म !

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद साथ में फिल्म करेंगे. शादी की रस्मों और हनीमून के बाद कैट विक्की फिल्म पर काम भी करना शुरू कर देंगे.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ हनीमून के लिए मालदीव्स नहीं जाएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैट और विक्की हनीमून के लिए मालदीव नहीं जा रहे हैं. कैटरीना औऱ विक्की 12 दिसंबर तक सिक्स सेंसेज रिजोर्ट में ही ठहरेंगे.

कैटरीना कैफ शादी का उठा रही हैं 75% खर्चा !

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना कैफ शादी का करीब 75 प्रतिशत खर्चा उठा रही हैं. शादी से जुड़े कई बड़े फैसले उन्होनें ही लिए हैं.

कैटरीना और विक्की जल्द लेंगे सात फेरे

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 3.30 से 3.45 के बीच में सात फेरे लेंगे.

कैटरीना कैफ की डोली राजस्थानी स्टाइल में सजी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना कैफ की शादी में ट्रेडिशनल डोली सजाई गई है. डोरी पर राजस्थानी मिरर वर्क किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना इसी डोली में बैठकर मंडप में आएंगी.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पड़ोसी बनेंगे कैट-विक्की !

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पड़ोसी बनने जा रहे हैं.

विक्की-कैटरीना के शादी का मंडप फूलों से सजा, दिल्ली से पहुंचे 1500 किलो फूल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी का मंडप फूलों से सजाया गया है. कैटरीना-विक्की की शादी में दिल्ली के गाजीपुर मंडी से 1500 अलग-अलग तरह के फूल सिक्स सेंसेज रिजॉर्ट पहुंचे हैं.

विक्की-कैटरीना के शादी वेन्यू पर सिक्स सेंसेज रिजोर्ट में बजने लगी शहनाई

राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट में पंजाबी ढोल बजने लगे हैं. विक्की-कैट के वेडिंग वेन्यू से धीमी आवाज में शहनाई की भी आवाज आने लगी है. 

विक्की-कैटरीना का संगीत में था ऐसा लुक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ ने संगीत सेरेमनी के दौरान पिंक कलर का लहंगा पहना था. जिसपर मोतियों से काम हुआ था. वहीं विक्की कौशल ने शेरवानी पहनी थी.  

लाखों में है कैटरीना-विक्की के वेडिंग केक की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी में दो केक भी काटेंगे. जिसमें से एक पांच मंजिला होगा तो दूसरा तीन मंजिला होगा. केक की कीमत 3-4 लाख रुपए है. 

कैट-विक्की के शादी वेन्यू सिक्स सेंसेज फोर्ट पर शादी की तैयारियां, गेट पर दिखी सिक्योरिटी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के वेन्यू सिक्स सेंसेज फोर्ट के बाहर तैयारियां पूरी हो गई हैं. फोर्ट के बाहर एंबुलेंस का इंतजाम भी किया गया है.

दूल्हे राजा Vicky Kaushal बारात लेकर दुल्हनिया को लेने जाने को तैयार, इस टाइम कैट-विक्की लेंगे सात फेरे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दोपहर 3.30 बजे सात फेरे लेंगे. विक्की कौशल दूल्हे राजा बनकर बारात लेकर कैटरीना के पास पहुंचने के लिए एक-दम तैयार हैं.

Vicky Kaushal की सेहरा बंदी की रस्म हुई शुरु

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल की ‘सेहरा बंदी’ की रस्म शुरू हो गई है. इस रस्म में में दूल्हे की पगड़ी को उसकी बहन या भाभी द्वारा ‘सेहरा’ से सजाया जाता है. इस रस्म के बाद बारात शादी के मंडप पर जा पहुंचेगी. 

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी में सलमान खान नहीं होंगे शामिल, 'दबंग 3' टूर के लिए निकले

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में एक्टर सलमान खान शामिल नहीं होने जा रहे हैं. सलमान खान 'दबंग 3' टूर के लिए एक्टर टीम संग रियाद के लिए रवाना हो गए हैं.

शादी के तुरंत बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे विक्की कौशल-कैटरीना कैफ

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज शाम को सात फेरे लेने जा रहे हैं. बॉलीवुड का यह चर्चित कपल शादी के तुरंत बाद हनीमून के लिए नहीं जाने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की-कैटरीना 12 दिसंबर तक लग्जरी रिजोर्ट में ही ठहरने वाले हैं.

कैटरीना-विक्की की शादी की रस्में हुईं शुरू, दूल्हा बनने तो तैयार Vicky Kaushal

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. विक्की और कैटरीना शादी से पहले की पूजा परिवार के साथ कर रहे हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज शाम को सात फेरे लेंगे.

बैकग्राउंड

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना (Katrina) की शादी में सजवाट के लिए दिल्ली से सवाई माधोपुर 1500 किलो फूल पहुंच गए हैं. कैटरीना-विक्की (Katrina-Vicky) की शादी शाही तरीके से होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की-कैटरीना (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) की शादी के फंक्शन पिछले तीन दिनों से सिक्स सेंसेज फोर्ट में चल रहे हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज शाम को सात फेरे लेने वाले हैं. कैटरीना-विक्की शादी से पहले के रीति-रिवाज के साथ पूजा कर रहे हैं. 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की ड्रीमी शादी का फैंस को भी काफी समय से इंतजार है. विक्की और कैटरीना की शादी रॉयल और पारंपरिक तरह से होगी. कैट-विक्की की शादी में घराती और बराती दोनों ही ट्रैडिशनल ड्रेसज में दिखाई देंगे. बराती और घराती जोधपुर से आई स्पेशल पगड़ियां पहनेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल सफेद घोड़े पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया कैटरीना को लेने आएंगे. 


ये भी पढ़ें: Bhabi Ji Ghar Par Hain: ‘शादीशुदा महिलाओं को कोई भी हीरोइन नहीं बनाता’, स्ट्रगल के दिनों में Angoori Bhabhi को मिले थे ऐसे ताने


विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज यानी 9 दिसंबर को सात फेरे लेने जा रहे हैं. विक्की-कैटरीना की शादी के बाद मेहमानों के लिए डिनर का इंतजाम किया गया है. शादी के बाद पूल साइड ऑफ्टर पार्टी होगी. विक्की कैटरीना की शादी में कई बड़े सितारों शामिल होने की खबर है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि विक्की कैट की शादी में प्राइवेट सिक्योरिटी का खास इंतजाम किया गया है. मेहमानों को एक खास कोड दिया गया है. यही कोड दिखाने के बाद विक्की कैट की शादी में गेस्ट्स को एंट्री दी जाने वाली है. कैटरीना विक्की की शादी में 120 मेहमान शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें: Money Heist की तरह, नेटफ्लिक्स पर देखें ये 5 सुपरहिट शो, जो करेंगे आपका भरपूर मनोरंजन

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.