इस बात में कोई शक नहीं है कि कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. कई बार वो अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों से वाहवाही भी लूट चुकी हैं. वहीं, कैटरीना हर मायने में एक स्टाइल आइकन हैं क्योंकि वो जो कुछ भी पहनती हैं उसे स्टाइल से कैरी करती हैं. वैसे तो कैटरीना को कलरफुर कपड़े पहनना भी काफी पसंद है, लेकिन सिंपल व्हाइट आउटफिट्स उन्हें कुछ ज्यादा ही पसंद है. आज हम आपको कैटरीना के बेस्ट व्हाइट लुक दिखाएंगे.

मूवी डेट के लिए परफेक्ट आउटफिट में, कैटरीना ने एक सफेद को-ऑर्ड सेट चुना, जिस पर कॉन्ट्रास्ट ब्लू पैनलिंग थी. उन्होंने कम्फर्टेबल सफेद स्नीकर्स के साथ अपनी ड्रेस को स्टाइल किया.

अगर आप भी कैटरीना की तरह बीच बेबी हैं तो समुद्र तट पर जाने के लिए कैटरीना की तरह एक साधारण सफेद बिकनी सेट चुनें और शानदार पोज दें.

समर ड्रेस कलेक्शन व्हाइट आउटफिट के बिना अधूरा है और ये बात कैटरीना कैफ जानती हैं. कैटरीना ने रेड कार्पेट के लिए एक व्हाइट गाउन चुना जिसमें वो बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. 

ट्रेडिशनल लुक के लुए कैटरीना ने एक बार फिर व्हाइट का सहारा लिया. कैटरीना ने सफेद चिकनकारी मनीष मल्होत्रा ​​​​आउटफिट पहनी जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक थी.

यह भी पढ़ेंः

Deepika Padukone से Tiger Shroff तक, बॉलीवुड के 5 सबसे फिट स्टार्स की इस क्वालिटी के बारे में नहीं जानते होंगे आप

जब Shahid Kapoor के छोटे भाई को होने वाला पति समझ बैठी थीं Mira Rajput