Vicky Katrina Wedding Reception: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के पल-पल के अप्डेट्स जानने के लिए हर कोई बेहद एक्साइटेड है. वहीं अब शादी के बाद होने वाले रिसेप्शन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी के बाद मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे. 

विक्की कौशल- कैटरीना कैफ का वेडिंग रिसेप्शन शादी की तरह ही हल्दी और संगीत का कार्यक्रम भी एक बेहद निजी कार्यक्रम होगा जिसमें परिवार और मौजूदा इनर सर्कल के दोस्त ही मौजूद होंगे. दोनों के ऐसे दोस्त इस शादी में शामिल नहीं होंगे जो कपल को उनके टीनएज के दौर से दोनों को जानते हैं. कोविड के मौजूदा संकट को देखते हुए कपल शादी में मौजूद रहने वाले मेहमानों की संख्या को सीमित रखना चाहते हैं. मगर कपल बाद में इंडस्ट्री के फ्रेंड्स के साथ इस शादी के जश्न को मनाने को लेकर बेहद उत्सुक है और जल्द ही दोनों मिलकर ऐसे सभी दोस्तों को ध्यान में रखते हुए एक रिसेप्शन भी देंगे.

सलमान खान- शाहरुख खान नहीं करेंगे शादी में शिरकत एबीपी न्यूज़ को एक बेहद विश्वसनीय सूत्र से यह जानकारी मिली है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शाही शादी में शाहरुख खान शामिल नहीं होंगे. कई दिनों से शादी में शामिल होने वाले तमाम मेहमानों को लेकर अटकलों का दौर जारी था और कहा जा रहा था कि शाहरुख खान इस शादी में शामिल होने के लिए बरवाड़ा आएंगे. एबीपी न्यूज़ पहले ही ये जानकारी दे चुका है कि सलमान खान भी इस शादी का हिस्सा नहीं होंगे.

आज हो रही है हल्दी की रस्म आपको बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के संगीत की रस्म के बाद आज पारंपरिक हल्दी की रस्म की जाएगी. बताया जा रहा है कि दूल्हे राजा विक्की कौशल सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया कैटरीना कैफ का हाथ थामने के लिए पहुंचेंगे. मंगलवार रात को संगीत समारोह का आयोजन किया गया. इस ग्रैंड वेडिंग के लिए सवाई माधोपुर जिले में स्थित 700 साल पुराने सिक्स सेंस होटल किले को हेरिटेज लुक से सजाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल सात सफेद रंग के घोड़ों के रथ पर सवार होंगे.

ये भी पढ़ें:

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: 7 घोड़ों के रथ पर सवार होगा कैटरीना का दूल्हा, आज होंगे विक्की की दुल्हनिया के हाथ पीले

Vicky Katrina Wedding: कैटरीना कैफ के हैं सात भाई बहन, कोई है टीचर तो कोई डिजाइनर, जानिए क्या करते हैं सभी