चुनाव आयोग अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा इस महीने कर सकता है. चुनाव की तैयारियों में हर पार्टी लगी हुई है. इस समय उत्तर प्रेदश का पूरा माहौल चुनावमय है. प्रदेश में सरकार चला रही बीजेपी ने चुनाव के प्रबंधन में अपनी वरिष्ठ नेताओं को उतार दिया है. बीजेपी ने पूरे प्रदेश को 6 हिस्सों- काशी, गोरखपुर, अवध, ब्रज, कानपुर और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बांट रखा है. पार्टी इन्हीं 6 क्षेत्रों के हिसाब से चुनाव प्रबंधन के लिए नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं. आइए जानते हैं कि इस समय किस नेता को किस क्षेत्र में क्या जिम्मेदारी दी गई है.


बीजेपी का चुनाव प्रबंधन


बीजेपी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए दो तरह से काम कर रही है. एक है, संगठन और दूसरा है चुनाव प्रबंधन. संगठन के मामले में उत्तर प्रदेश के प्रभारी बिहार से आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह हैं. वहीं संजय भाटिया पश्चिम यूपी में, संजय चौरसिया ब्रज में, वाई सत्य कुमार अवध में, सुधीर गुप्त कानपुर में, अरविंद मेनन गोरखपुर में और सुनील ओझा काशी क्षेत्र में सांगठनिक मामलों के प्रभारी हैं.


Assembly Election 2022: जानिए- साल 2022 में यूपी, यूके, पंजाब सहित सात राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं, कुल सीटें कितनी हैं और किस पार्टी की कहां सरकार है


इसी तरह बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन के काम के लिए भी प्रभारी नियुक्त किए हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान यूपी में चुनाव प्रबंधन के प्रभारी हैं. उनके अलावा कैप्टन अभिमन्यु पश्चिम उत्तर प्रदेश में, अर्जुन राम मेघवाल और विवेक ठाकुर ब्रज में, सरोज पांडेय अवध में, शोभा करंदलाजे कानपुर में, अनुराग ठाकुर गोरखपुर में और अन्नपूर्णा देवी को काशी क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन का सह प्रभारी बनाया गया है. 


Corona Case in UP: यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले, UK से लौटा शख्स निकला पॉजिटिव


बीजेपी ने 2017 के चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया था. बीजेपी ने अकेले के दम पर प्रदेश की 403 में से 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अगर उसके सहयोगियों की सफलता को भी इसमें जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 324 होती है. बीजेपी की एक पुरानी सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने इस बार समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया है.